Pages

Tuesday, April 25, 2023

इंटर में यूपी टाप कर अनुराधा ने छठे स्थान पर कब्जा जमाया

बजरंग इंटर कालेज के दो छात्रों और तथागत ज्ञानस्थली की छात्रा ने पाया प्रदेश में दसवां स्थान

हाईस्कूल की परीक्षा में सरस्वती बालिका इंटर कालेज की छात्रा अंतरा गुप्ता ने किया जिला टाप

बांदा, के एस दुबे । यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल व इंटर मीडिएट परिणाम घोषित होने के बाद हर तरफ खुशियां मनीं। मंगलवार की दोपहर सबसे पहले घोषित हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम आया तो जिले के हाथ कोई उपलब्धि लगी। लेकिन इंटरमीडिएट के परीक्षाफल ने छात्र-छात्राओं को खुशी से झूमने पर विवश कर दिया। प्रदेश की टाप टेन लिस्ट में जिले के एक-दो नहीं बल्कि चार छात्र-छात्राओं ने अपनी मेधा का दम दिखाया। प्रदेश की टाप टेन सूची में शहर के केन पथ स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा अनुराधा गुप्ता ने छठवां, आदर्श बजरंग इंटर कालेज के छात्र कृष्ण विवेक व सौरभ सिंह और अतर्रा के तथागत ज्ञानस्थली की छात्रा नंदिनी गुप्ता ने संयुक्त रूप से दसवां स्थान बनाने में कामयाबी हासिल करते हुए जनपद को गौरवांवित किया। उधर हाईस्कूल की परीक्षा में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की अंतरा गुप्ता और प्रो. दीनानाथ पांडेय गर्ल्स इंटर कालेज बदौसा की अंचल ने संयुक्त रूप से जिला टाप किया है। 

टापर अनुराधा, नंदिनी, कृष्ण विवेक, सौरभ सिंह

लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। दोपहर दो बजे जैसे ही इंटरनेट पर हाईस्कूल के परीक्षाफल का ऐलान किया गया तो मेधावियों के चेहरों में चमक आ गई। सभी मेधावियों को सम्मानित करने और खुशियों में शरीक होने के लिए स्कूलों में भी खास इंतजाम किए गए थे। स्कूलों में प्रधानाचार्यों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जहां मेधावियों की प्रतिभा को सराहा तो घर में भी उनका मुंह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शहर के केन पथ स्थित सरस्वती बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने जिले में टाप करके अपनी मेधा का जलवा दिखाया। हाईस्कूल में जहां सरस्वती बालिका इंटर कालेज की अंतरा गुप्ता और प्रो. दीनानाथ पांडेय गर्ल्स इंटर कालेज की अंचल ने 95.5 फीसदी अंक तो वहीं इंटरमीडिएट में अनुराधा गुप्ता ने 96.4 प्रतिशत अंक लेकर जिले में पहला स्थान हासिल किया। वहीं जिले की टाप टेन सूची के मुताबिक हाईस्कूल में शहर के जीआईसी पैलानी के छात्र प्रद्युम्न कुमार ने 95.17 फीसदी अंकों दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह शहर के राजकीय इंटर कालेज के राज चक्रवर्ती, विद्या मंदिर
एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनातीं मेधावी छात्राएं

इंटर कालेज बबेरू के कमलेश कुमार, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की अनुष्का गुप्ता ने तीसरा, ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज अतर्रा के अनल सिंह ने चौथा, पंचमुखी इंटर कालेज बघेलाबारी के अंशित कुमार ने पांचवां व ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज अतर्रा की अंजली द्विवेदी, सीताराम भोलाराम इंटर कालेज गर्गपुर अतर्रा की कशिश श्रीवास्तव ने छठवां स्थान हासिल किया। जबकि जीजीआईसी तिंदवारी की अनन्या व जीआईसी पैलानी की चाहत, चंदन देवी इंटर कालेज के अनुराग ने संयुक्त रूप से सातवां स्थान पाया। ऐसे ही सरस्वती इंटर कालेज अतर्रा के लवकुश चौरसिया, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर कालेज अयुषी धुरिया, राजकीय हाईस्कूल गडरिया सुरेंद्र कुमार ने समान अंक हासिल कर संयुक्त रूप से आठवां स्थान पर कब्जा किया है। वहीं इंटरमीडिएट कालेज तिंदवारा की वेदिका देवी ने नौवां और एचएल इंटर कालेज के कृष्णदत्त व पंचमुखी इंटर कालेज बघेलाबारी की
छात्रा उन्नति

अमोलिका ने दसवां स्थान हासिल कर मेधावियों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सूबे में छठवें स्थान पर आने वाली सरस्वती बालिका इंटर कालेज की अनुराधा गुप्ता के अलावा आदर्श बजरंग इंटर कालेज के कृष्ण विवेक व सौरभ सिंह के साथ अतर्रा के तथागत ज्ञानस्थली की छात्रा नंदिनी ने संयुक्त रूप से दसवां स्थान हासिल कर प्रदेश की टापर्स लिस्ट में स्थान बनाया है। इसके अलावा तथागत ज्ञानस्थली की रुचि सिंह तीसरे, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की प्राची पाल चौथे, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के शिवम यादव व जेपी शर्मा इंटर कालेज बबेरू के आलोक साहू पांचवें, आदर्श बजरंग इंटर कालेज के वैभव पांडेय व जेपी शर्मा इंटर कालेज के हर्षित सोनी छठवें, दीनदयाल इंटर कालेज नरैनी के आदित्य सातवें, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की कृष्णांजलि आठवें, आदर्श बजरंग इंटर कालेज के सतीश कुमार नौवें स्थान पर रहे। जबकि
अपने भाई और पिता के साथ टापर छात्रा अनुराधा

आदर्श बजरंग इंटर कालेज से रुद्र प्रताप सिंह, हरी प्रसाद सिंगरौर आवासीय विद्यालय बबेरू से प्रतीक कुमार और तथागत ज्ञानस्थली अतर्रा से हिमांशु कुशवाहा ने समान अंक लेकर दसवें स्थान पर कब्जा जमाया है। सभी मेधावियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। इधर, इसी तरह ब्रम्हानंद इंटर कालेज कुशवाहा नगर बांदा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम सामने आया। हाईस्कूल में छात्र अंकित ने 81 प्रतिशत, दीपिका श्रीवास ने 78.33 प्रतिशत और काजल ने 78.33 प्रतिशत अंक हासिल किए। जबकि इंटरमीडिएट में पुष्पेंद्र कुमार ने 89.20 प्रतिशत, नेहा देवी ने 79.60 प्रतिशत और शिवम ने 68 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। विद्यालय के प्रबंधक हरीशंकर सिंह राजपूत और प्रधानाचार्य प्रताप नारायण ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। 

आईएएस बनने की है तमन्ना : अनुराधा 

बांदा। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज केनपथ की इंटरमीडिएट छात्रा अनुराधा गुप्ता ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूपी मैरिट में 6ठवां स्थान प्राप्त किया है। उनके पिता कपड़ों की फेरी लगाते हैं। दो छोटे भाई हैं, वह भी पढ़ रहे हैं। परीक्षा की तैयारी के संबंध में उन्होंने बताया कि उन्होंने वह महत्वपूर्ण प्रश्न अधिक तैयार किये, जो पिछली इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में बार-बार पूछे जा रहे थे। वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और

टापर छात्रा अनुराधा

गुरुजनों को देती हैं और आगे यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती हैं। यदि उन्हें समाजसेवा का मौका मिला तो वह उन बच्चों को शिक्षित करने में सहयोग करेंगी, जो मेधावी हैं, लेकिन संसाधनों की कमी से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। इसी विद्यालय की छात्रा अंतरा गुप्ता ने 95.5 अंक प्राप्त कर हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में विद्यालय टाप किया है। उनके पिता अंग्रेजी के अध्यापक हैं। वह आईआईटी की तैयारी करना चाहती हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां आरती गुप्ता को देती हैं, जिन्होंने बेहतर तैयारी में उनका सहयोग किया।

सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

बांदा। माध्यमिक शिक्षा परिषद के घोषित परिणाम में विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने अपना दबदबा कायम रखा। इंटरमीडिएट परीक्षा में शिवम यादव ने 93.6 प्रतिशत, हर्षित राजपूत ने 91.2 प्रतिशत, पूनम ने 91.8 प्रतिशत, मयंक गुप्ता ने 90.4 प्रतिशत, अमृता शुक्ला ने 90.4 प्रतिशत, प्रांजुल दीक्षित ने 89.2 प्रतिशत, प्रखर शर्मा ने 89.2 प्रतिशत,

अंशिका शिवहरे

देवेंद्र सिंह ने 89.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया, वहीं हाई स्कूल परीक्षा में हिम्मत सिंह ने 93.17 प्रतिशत, उत्कर्ष मिश्रा ने 91.83 प्रतिशत, दिव्यांशु ने 91.50 प्रतिशत एवं अमृता द्विवेदी ने 91.10 प्रतिशत अंक अर्जित किये। प्रधानाचार्य अतुल कुमार वाजपेई, उप प्रधानाचार्य अवधेश कुमार द्विवेदी, विभाग प्रचारक मनोज एवं जिला प्रचारक अनुराग ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उनका माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाया। 

डीआर पब्लिक और एचएल इंटर कालेज के बच्चों ने दिखाया दम 

डीआर पब्लिक इंटर कालेज में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में आर्यन सिंह ने 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा दीपांजलि को 84.6 फीसद अंक मिले। उन्हें दूसरा स्थान मिला, जबकि आयुष शुक्ला ने 84.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान पाया। इसी तरह हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सक्षत कुशवाहा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया, जबकि धीरज प्रजापति ने 89.5 प्रतिशत अंक प्राप्त

आयुषी धुरिया

कर दूसरा स्थान पाया। शिव त्रिपाठी ने 88.3 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। उधर एचएल इंटर कालेज में इंटरमीडिएट के छात्र शिवा ने 83.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, छात्रा तमन्ना ने 79.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय और साहू अंकिता ने 74 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह हाईस्कूल में छात्र कृष्णदत्त ने 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम और जिले में 10वां स्थान प्राप्त किया। छात्रा नेहा 92.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे और छात्रा संस्कृति 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही।

तथागत के छात्र-छात्राओं ने भी दिखाया दम 

बांदा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ तो अतर्रा के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा का खूब जलवा दिखाया। तथागत ज्ञानस्थली से हाईस्कूल में आशुतोष सिंह और रितेश गुप्ता ने 92.67 अंकां के कालेज टाप किया। वहीं महिमा सिंह और दीपक कुमार ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान पाया। सभी मेधिवयां को कालेज के

छात्रा अंतरा

प्रधानाचार्य रामकेश कुशवाहा और प्रबंधक शिवशरण कुशवाहा ने मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। ऐसे ही ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज अतर्रा के प्रधानाचार्य शिवदत्त द्विवेदी ने बताया कि हाईस्कूल में दो बच्चे जिले की सूची में स्थान पाकर अतर्रा कस्बे में प्रथम स्थान पर रहे। जबकि विद्यालय की टाप टेन सूची में अनल पटेल, अंजली द्विवेदी, श्रेयांस गर्ग, मोहनलाल, ज्योति गुप्ता, कपिल गुप्ता, अनूप पाण्डेय, ऋषभ रैकवार, सारिका गुप्ता, गोमती देवी और इंटरमीडिएट में परी, नंदनी, मीना ने भी अपना प्रतिभा का जलवा दिखाया।

भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज में ये रहे टापर

बांदा, के एस दुबे । शहर के श्रीनाथ विहार स्थित भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा में रुपाली ने 91 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम, आकाश प्रजापति ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा स्वाती सिंह 86.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह हाई स्कूल में किरण कुशवाहा ने 92.5

मेधावियों की सफलता पर खुशी मनाते शिक्षक व प्रबंध तंत्र सदस्य

अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम, मानशी यादव ने 92.33 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और अर्पिता ने 90.33 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और प्रधानाचार्य ने तिलक लगाकर माला पहनाते हुए उन्हें मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद प्रदान किया। विद्यालय के प्रबंधक अंकित कुशवाहा और संरक्षक रामलखन कुशवाहा ने सफल विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।


No comments:

Post a Comment