Pages

Thursday, April 27, 2023

विधि विषय में हासिल की पीएचडी की उपाधि

मेडिकल स्टोर संचालक की पुत्री ने बढ़ाया गौरव 

बांदा, के एस दुबे । सिविल लाइन जिला अस्पताल रोड में रहने वाली राजनंदनी सिंह पुत्री ब्रजराज सिंह ने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से विधि विषय में पीएचडी की उपाधि हासिल करते हुए जनपद और अपने परिवार का गौरव बढ़ाया है। इससे परिवार में खुशी की लहर है। मालुम हो कि राजनंदनी ने एलकेजी से 12 तक की शिक्षा सेंटमैरी स्कूल में हासिल की। इसके बाद 5 वर्ष डा. बीआर अंबेडकर ला कालेज गिरवां में शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद इलाहाबाद

राजनंदनी

विश्वविद्यालय से एलएलएम की डिग्री हासिल की 2017 में नेट की परीक्षा पास की। इसके बाद जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर मे ला में पीएचडी हासिल की है। राजनंदनी सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता मेडिकल स्टोर संचालक ब्रजराज को दिया है। कहा कि उन्होंने मुझे बड़ी मेहनत से पढ़ाया है। डा. प्रवल प्रताप सिंह व डा. अंजुली शर्मा का पूरा सहयोग रहा। इन्हीं के मार्ग दर्शन में इंपैक्ट आफ क्रिमिनल ला अमेंडमेंट एक्ट 2018 आन द वूमेन आफ द इंडियन सोसाइटी विषय पर विधि विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।


No comments:

Post a Comment