रेवाड़ी खुर्द-रामपुर मार्ग पर बिछने लगी गिट्टी
रोड बनाने से क्षेत्र की जनता के चेहरे पर दिखी मुस्कान
फतेहपुर, मो. शमशाद । मलवां विकास खंड के सुल्तानपुर समशाही मार्ग साईं मंदिर रेवाड़ी खुर्द गांव से रामपुर गांव के बंबा नहर का मार्ग बदहाल एवं जर्जर हो चुका था यह मार्ग लगभग बीस वर्ष पूर्व बनाया गया था जिसके बाद आज तक इस मार्ग का मरम्मत तक नहीं हुई। मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे एवं पूरी तरह से मार्ग ध्वस्त हो चुका था। इस मार्ग को बनवाने के लिए क्षेत्र की जनता ने काफी प्रयास किया इसके बाद भी मार्ग नहीं बनाया गया। समाजसेवी एवं भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रमुख पिछड़ा वर्ग मोर्चा अजीत कुमार सैनी ने क्षेत्र के जनता की इस समस्या को देखते पूर्व क्षेत्रीय विधायक, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी से शिकायत करके रोड बनवाने की मांग किया था। समाजसेवी अजीत कुमार सैनी के अथक प्रयासो से विभाग द्वारा मुख्यमंत्री त्वरित योजना के माध्यम से रोड को पास करवाकर
मार्ग बनाने में लगे कर्मी। |
काम प्रारंभ करा दिया है। इस मार्ग से रामपुर इब्राहिमपुर, सैरपुर, सौनाखेडा, देवमई, लोहनखेड़ा, कोटिया, सहित गंगा किनारे के दर्जनों गावों से ज्यादा लोगो का आवागमन रहता है। रेवाड़ी में सप्ताहिक बाजार लगने और विद्यालय जाने के लिए एक यही प्रमुख मुख्य मार्ग है इस मार्ग की लंबाई 1.50 किलोमीटर है। रेवाड़ी खुर्द प्रधान प्रतिनिधि छोटे यादव, राजा कुछवाहा, सोनू, पप्पू तिवारी, विक्की तिवारी, इंद्रपाल यादव, चुन्नु मास्टर, देवेंद्र, राजेंद्र प्रजापति, लालू सविता, विवेक सिंह आदि ने बताया कि रोड काफी खराब थी रोड बन जाने से सभी राहगीरों और स्कूली बच्चों को आवागमन में बहुत आसानी हो जायेगी क्षेत्रीय लोगो के खुशी का माहौल छाया हुआ है। अवर अभियंता ने बताया कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से मुख्यमंत्री त्वरित योजना के तहत रोड 1.35 किलोमीटर पास है जिसका कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिसका काम बीस दिनों के अंदर गिट्टी बिछाकर डामरीकरण करवा दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment