Pages

Thursday, April 27, 2023

सभी नगर निकायों में भाजपा प्रत्याशियों की होगी जीत : राकेश

कार्यकर्ता सम्मेलन कर जीत की तय की गई रणनीति

फतेहपुर, मो. शमशाद । निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी सभी निकायों में विजय हासिल कर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लहराने का काम करेंगे। पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिये धाता खखरेरू, किशनपुर व खागा में कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर जीत की रणनीति तय की जाएगी। उक्त बातें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।

पत्रकारों से वार्ता करते जनपद प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री राकेश सचान।

बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनपद प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि जनपद की दो नगर पालिका परिषद एवं आठ नगर पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने के लिये कार्यकर्ता पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं। खागा, धाता, किशनपुर खखरेरू आदि जगहों पर कार्यकर्ता सम्मेलन कर जीत की रणनीति तय की जायेगी। बताया कि प्रदेश सरकार की विकासपरक  योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी उद्योग एव मैन्युफैक्चरिंग हब समेत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। जनपद समेत प्रदेश की सभी नगर निकायों में भाजपा प्रत्याशी जीत दर्ज कराने का काम करेंगे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिला प्रभारी राम किशोर साहू, नगर निकाय चुनाव प्रभारी डॉ देवाशीष पटेल, सह प्रभारी कुलदीप भदौरिया आदि रहे।


No comments:

Post a Comment