स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने, आरबीएसके टीमों के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने तथा बच्चों का टीकाकरण कराये जाने की समीक्षा करते हुए 1 मई से 15 मई तक 15 दिनों का अभियान चलाकर आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये। इसी के साथ उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह एक्टिव आशाओं को चिन्हित कर एवं प्रतिदिन का गोल्डन कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इस कार्य में तेजी लाएं।
बैठक को संबोधित करतीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल |
जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों एवं बीपीएम को निर्देश दिये कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जिन प्राइवेट चिकित्सालयों में प्रसव हो रहे हैं, उनकी सूची प्रत्येक दशा में सभी प्राइवेट चिकित्सालयों से प्राप्त करें। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को समय से धनराशि मिले इसके लिए आशा के माध्यम से गर्भवती महिला के प्रशव के दौरान अस्पताल में भर्ती होने के समय ही योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु आवश्यक प्रपत्र प्राप्त करने की कार्यवाही की जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने लगातार अनुपस्थित चल रहे सीएचओ का माह मार्च का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने हेल्थ वेलनेश सेन्टर में योग प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु 15 दिनों में योग प्रशिक्षक नियुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने ई-कवच पोर्टल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित मानकों की फीडिंग 10 मई तक प्रत्येक दशा में कराये जाने के निर्देश दिये अन्यथा सम्बन्धित एमओआईसी तथा कम्प्यूटर आपरेटर के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने प्र. चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि बच्चों के टीकाकरण में विशेष ध्यान दिया जाए तथा एएनएम द्वारा बच्चों के अस्पताल में जन्म के समय लगने वाले आवश्यक तीनों टीकों को सभी बच्चों को अवश्य लगाये जायें। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान एवं आशाओं के चयन किये जाने की समीक्षा करते हुए आशाओं का शीघ्र चयन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि किसी कर्मी की कमी हो तो वैकल्पिक व्यवस्था कर कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाए, अन्यथा पुनः कार्य में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, सीएमएस महिला चिकित्सालय डा. सुनीता सिंह, यूनीसेफ से गणेश पाण्डेय सहित प्र. चिकत्साधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment