चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने एसडीएम सदर राजबहादुर व सीओ सिटी हर्ष पाण्डेय के साथ चित्रकूट इण्टर कालेज स्थित नगर निकाय चुनाव के मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रुम का निरीक्षण कर तैयारी एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मंगलवार को एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने चित्रकूट इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डाॅ रणवीर सिंह चैहान से वार्ताकर कालेज परिसर को देखा। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव के मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रुम की व्यवस्था जिलाधिकारी ने यहां की है। इसे बैरीकेटिंग कराकर और पुख्ता इंतजाम किये जाये। इस मौके पर कर्वी कोतवाली गुलाब त्रिपाठी व प्रधानाचार्य समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment