Pages

Friday, April 28, 2023

सभी प्रत्याशियों को आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह

पहले चुनाव चिन्ह पाने को परेशान रहे प्रत्याशी, आरओ को हुई परेशानी

प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अब प्रचार अभियान हुआ तेज

बांदा, के एस दुबे । शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष और सदस्य पद में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया। इस दौरान काउंटरों में खासी भीड़ रही। चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था नजर नहीं आई। इस दौरान चुनाव चिन्ह आवंटन में आरओ और एआरओ को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। इधर, चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाने के बाद से शुक्रवार से ही चुनाव प्रचार का सिलसिला तेजी के साथ शुरू हो गया है। 


जनपद की दो नगर पालिका एवं छह नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में कूदे सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो गई। सुबह 11 बजे से ही संबंधित स्थलों पर प्रतीक चिन्ह लेने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ जमा हो गई थी। जनपद में इस बार नगर निकाय के चुनाव में अध्यक्ष पद पर 74 एवं सदस्य में 655 प्रत्याशी मैदान में है। नामांकन वापसी की प्रक्रिया अभी एक दिन पहले पूरी हुई थी। चुनाव चिंह आवंटन के लिए निर्धारित तारीख पर निर्दलीय उम्मीदवारों में खासा उत्साह देखने को मिला। हालांकि राजनीतिक दलों से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों का पहले से ही प्रतीक चिन्ह निर्धारित था। केवल निर्दलीय तौर पर कूदे प्रत्याशियों को ही प्रतीक चिन्ह की आवश्यकता थी। मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कालेज में नगर पालिका परिषद बांदा के अलावा नगर पंचायत तिंदवारी व मटौंध के प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किए गए। खास बात रही कि सभी प्रत्याशी प्रतीक चिन्ह जल्दी में लेने को परेशान दिख रहे थे। जिससे काउंटरों में प्रत्याशियों की भीड़ के साथ ही मारामारी की स्थिति बनी रही। स्थल पर नामांकन के दौरान जिला निर्वाचन की ओर से कई-कई अधिकारियों को भारी पुलिस फोर्स के साथ तैनात किया गया था। लेकिन प्रतीक चिन्ह आवंटन के दौरान न तो कोई अधिकारी नजर आया और न ही पुलिस फोर्स दिखा। जिससे आरओ एवं एआरओ को प्रतीक चिन्ह आवंटन के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई प्रत्याशियों से आरओ एवं एआरओ से प्रतीक चिन्ह आवंटन को लेकर नोंकझोंक भी होती रही। इधर प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अब प्रचार में तेजी आई है। सभी प्रत्याशी अपने प्रतीक चिन्ह के साथ पंपलेट आदि छपवाने में जुट गए है। आनन-फानन में समर्थकों को भी चुनाव चिन्ह की जानकारी देने में भी प्रत्याशी लगे रहे।

कोई लगाएगा छाता, तो कोई गदा उठाएगा 

बांदा। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिंह आवंटित किए गए। आयोग ने निकाय चुनावों के लिए भाजपा, कांग्रेस, बसपा और सपा समेत 18 मान्यता प्राप्त दलों के अलावा 81 चुनाव चिन्ह निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किए हैं। नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए 39 और सभासद प्रत्याशियों के लिए 42 चिन्ह निर्धारित हैं। अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच गदा, तलवार, रिक्शा, स्कूटर, वायुयान, सैनिक और सभासदों के बीच ओखली, आम, अनाज ओसाता किसान, किताब, कुल्हाड़ी, चश्मा, तराजू, कुर्सी, छाता, गमला, कार आदि पहली पसंद बने रहे। नगर पालिका बांदा से एकमात्र निर्दलीय उम्मीदवार को गदा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। 

निकायवार अध्यक्ष और सदस्य पद के प्रत्याशी

निकाय      अध्यक्ष सदस्य

  1. बांदा         06 175
  2. अतर्रा 06 112
  3. नरैनी 09 80
  4. बबेरू 08 85
  5. ओरन 07 42
  6. बिसंडा 09 68
  7. तिंदवारी 17 49
  8. मटौंध 12 44

   कुल योग           74 655


No comments:

Post a Comment