Pages

Friday, April 28, 2023

मंगेतर ने प्रेमी संग मिलकर शत्रुघन को उतारा था मौत के घाट

चौबीस घंटे में हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

फतेहपुर, मो. शमशाद । राधानगर थाना क्षेत्र के तपस्वी नगर एफसीआई गोदाम के समीप स्थित मोदी गार्डेन में बुधवार की रात हुए हत्याकांड से पुलिस ने चौबीस घंटे में पर्दा उठाते हुए इसमें शामिल मृतक की मंगेतर, उसके प्रेमी व एक अन्य साथी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मंगेतर ने ही प्रेमी व एक अन्य साथी के साथ मिलकर शत्रुघन पाल को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

पुलिस टीम की गिरफ्त में हत्याभियुक्त।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि राधानगर थाना क्षेत्र के मलाका गांव निवासी रामखेलावन पाल के 25 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न पाल को बुधवार की रात मोदी गार्डेन में धारदार हथियार गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई विजयपाल की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके हत्याकांड के खुलासे में जुट गई थी। छानबीन के दौरान पुलिस के हाथ कई सुराग लगे थे। पुलिस ने मृतक की मंगेतर ननकी उर्फ अंजली पुत्री श्रीनाथ पाल निवासी ग्राम टिकरिया थाना खागा को गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। अभियुक्ता ने बताया कि उसकी शादी शत्रुघन पाल से होनी थी जबकि वह महेश सिंह से प्रेम करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी। प्यार में रोड़ा बने शत्रुघन पाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और अपने प्रेमी व उसके एक साथी के साथ मिलकर शत्रुघन की हत्या करवा दी। पुलिस ने महेश सिंह पुत्र शिव प्रसाद सिंह निवासी ग्राम टिकरिया थाना खागा व राजन पुत्र महेश प्रसाद निवासी ग्राम पाई थाना खागा को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू, एक की-पैड मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। खुलासा करने वाली टीम में राधानगर थाना प्रभारी राज किशोर, उपनिरीक्षक सुरजीत कुमार, प्रवीण कुमार यादव, प्रवीण कुमार दुबे, हेड कांस्टेबल विजेन्द्र रत्नाकर, कांस्टेबल अंगद यादव, संदीप कुमार, दीपक कुमार, मंजीत सोनकर, राम कुमार व महिला कांस्टेबल कृष्णा शर्मा शामिल रहीं। 


No comments:

Post a Comment