Pages

Monday, April 24, 2023

ट्रकों में नहीं थम रहा ओवर लोडिंग का सिलसिला

नियमों को धता बताकर चल रहा खेल 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में खनन विभाग के अफसरों की लापरवाही के चलते ट्रकों में ओवर लोड़िंग थमने का नाम नहीं ले रही। हर रोज अकेले लाखों की राजस्व चोरी की जा रही है। ओवर लोड़िग के खेल में पुलिस से लेकर एआरटीओ और खनन विभाग के जिम्मेदार अफसरों की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों की माने तो जिले के मोटर मालिकों की ओवरलोड गाड़ियों का चालान किया जा रहा है जबकि गैर जनपदों के मोटर मालिकों को क्लीन चिट दी जा रही है। 

मार्ग से गुजरता ओवरलोड़ ट्रक।

काफी समय से शासन की मंशा के मुताबिक जिले में ओवर लोड ट्रकों को रोकने के लिये अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इस अभियान को धाता बताकर ओवर लोड ट्रकों के मालिकान अपनी कारस्तानी करने में जुटे हुये है। जनपद सीमा से लेकर शहर के अन्दर से भी ओवरलोड ट्रक हर रोज गुजर रहे है। सड़के खस्ताहाल हो रही है लेकिन ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाने वाले एआरटीओ विभाग द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिले के बांदा टांडा मार्ग के साथ-साथ विजयीपुर-असोथर मार्ग में ओवरलोड ट्रकों का रातों दिन आवागमन बना रहता है। हर रोज शहर के राधानगर से लेकर बाईपास एवं जेल रोड से लेकर लखनऊ-डलमऊ मार्ग में ओवरलोड ट्रक रोज दौड़ते रहते है। ट्रकों के खिलाफ कोई खास अभियान नहीं चल पा रहा हैं जिससे अफसरों की किरकिरी हो रही है।


No comments:

Post a Comment