Pages

Monday, April 24, 2023

एसडीएम से विनोबा नगर में टोटियां लगवाने की मांग

वाटर हीरो ने मुहल्ले में लगवाई थीं 38 टोटियां, एक सैकड़ा की आवश्यकता

फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजसेवी एवं वाटर हीरो डा. अनुराग श्रीवास्तव जल संरक्षण की दिशा में लगातार अभियान चला रहे हैं। सोमवार को उन्होने उप जिलाधिकारी सदर को निवेदन पत्र सौंपकर विनोबा नगर में एक सैकड़ा स्थानों पर नदारत टोटियों को लगवाये जाने की मांग की। एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है। जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पुनः समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने उप जिलाधिकारी सदर अवधेश निगम को एक निवेदन पत्र दिया कि विनोबा नगर में पूरे गांव में प्रत्येक घर में पाइप लाइन तो बिछी है पर उनमें टोंटियां नहीं है।

एसडीएम को निवेदन पत्र सौंपते वाटर हीरो अनुराग श्रीवास्तव।

जिनसे लाखों लीटर पानी प्रत्येक दिन व्यर्थ बहकर नाली में चला जाता है। एक दिन पूर्व प्लंबर की सहायता से 38 टोंटियां लगाई गई थीं पर अभी भी 100 से अधिक टोंटियां लगाए जाने की आवश्यकता है। जिसे नगर पालिका अधिशासी अभियंता के माध्यम से लगवाकर पानी बर्बादी को रोका जा सके। जिस पर तत्काल उप जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को टोंटियां लगाने के लिए कहा। जिससे पानी की बर्बादी को रोका जा सके। साथ ही सभी को जागरूक करने के लिए भी कहा।


No comments:

Post a Comment