Pages

Thursday, April 20, 2023

पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़, दो गिरफ्तार

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव के समीप का मामला 

पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण किए बरामद 

बांदा, के एस दुबे । पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर दिया। मौके से भाग रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में बने और अधबने असलहे व असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। दोनो आरोपियों के खिलाफ थाने में पहले से भी मुकदमे पंजीकृत हैं। निकाय और पंचायती चुनाव निपटाने के उद्देश्य से पुलिस जगह-जगह छापामार कार्रवाई कर रही है। गुरुवार की सुबह बबेरू पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरदौली नहर पटरी के पास बउवा उर्फ संदीप निवासी परसौली थाना बबेरू को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से कड़ाई से पूछतांछ की गई तो उसने बताया कि हरदौली गांव निवासी उदय प्रताप अवैध असलहे बनाने का काम करता है। पुलिस ने उसी के बताने पर छापा मार दिया। छापा मारने के दौरान उदय प्रताप को गिरफ्तार कर लिया। छापामारी के दौरान पांच तमंचे देशी 315

पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से रूबरू एसपी अभिनंदन

बोर, 4 तमंचा 12 बोर, एक देशी राइफल 315 बोर, 14 जिंदा कारतूस 315 बोर, 8 जिंदा कारतूस 12 बोर, 38 खोखा 315 बोर, दो खोखा 12 बोर, 13 नालें 315 बोर, ड्रिल मशीन, छेनी, निहाई, हथौरा, धौंकनी, आरी, रेती, स्प्रिंग, ब्लेड तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस जगह-जगह छापामार अभियान चला रही है। इसी के तहत असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। आरोपी उदयप्रताप के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। वहीं संदीप के खिलाफ तीन मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में सीओ बबेरू राकेश सिंह, कोतवाली प्रभारी बबेरू पंकज कुमार सिंह, उप निरीक्षक तुषार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उप निरीक्षक रामकिशोर सिंह, आनंद तिवारी, अजय कुमार, सौरभ यादव, प्रेम सिंह, यूनुस आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment