Pages

Thursday, April 20, 2023

अज्ञात युवक का शव बरामद

बांदा, के एस दुबे । शहर के मवई बाईपास एफसीआई गोदाम के पास गुरुवार की सुबह अज्ञात 35 वर्षीय युवक का शव पेड़ों के तले पड़ा हुआ था। आसपास के लोगों ने देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सीओ सिटी गवेंद्रपाल गौतम ने बताया कि शव दो-तीन दिन पुराना लग रहा है।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

नजदीक में सल्फास की डिबिया और पानी का पाउच भी पड़ा हुआ था। उनको देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि युवक ने खुदकुशी की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक हरे रंग की टीशर्ट, काले रंग का लोवर पहने हुए था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 


No comments:

Post a Comment