Pages

Sunday, April 30, 2023

सीता नवमी के कार्यक्रम सम्पन्न

बांदा, के एस दुबे । शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद की मातृ शाखा मातृशक्ति दुर्गावाहिनी द्वारा जनक नन्दिनी, भूमिजा, सुनैना सुता, जगत जननी मां सीता नवमी (जन्मोत्सव) नगर उपाध्यक्ष सुमित सोनी के आवास खिन्नी नाका में मनाया गया। इसमे प्रमुख रूप से विभाग मातृशक्ति सयोजिका सुबोधनज भटनागर, जिला सह मातृशक्ति सरोजनी सोनी,

कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं

सरस्वती सोनी, पूजा सोनी, दीप्ति, कीर्ति गुप्ता, नेहा, मंजू, किरन, रानी तिवारी सहित मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की बहने भी उपस्थित रहीं।


No comments:

Post a Comment