Pages

Sunday, April 30, 2023

जरूरतमंद मरीज के लिए रोहित ने किया रक्तदान

फतेहपुर, मो. शमशाद । सर्व फार ह्यूमैनिटी की टीम लगातार ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को दूर करने के साथ ही जरूरतमंदों की सेवा में लगी रहती है। रविवार को एक जरूरतमंद मरीज के लिए रोहित ने ए पाजिटिव रक्तदान किया। जिसकी सभी ने प्रशंसा की। टीम के सेवाभाव को देखते हुए मरीज के तीमारदार ने भी रक्तदान किया।  बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रारी खुर्द निवासी शकील पुत्र जाकिर को रक्त की कमी है। जिसके चलते मरीज प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टर ने मरीज को ताजे रक्त ए पॉजिटिव की आवश्यकता बताई। ए पॉजिटिव किसी रक्तकेन्द्र में उपलब्ध न होने के कारण मरीज के तीमारदार महबूब काफी परेशान थे। संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी का

जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान करते रोहित।

मरीज के तीमारदार को पता चलते ही तुरंत टीम को कॉल कर अपनी समस्या बताई। टीम के सदस्य ने केस जांच करने के बाद सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला। ग्रुप में केस पड़ते ही ग्रुप के सदस्य एवं तांबेश्वर नगर निवासी रोहित मिश्रा ने देर न करते हुए श्याम रक्तकेन्द्र पहुंचकर मरीज शकील के लिए अपना चौथा ए पॉजिटिव रक्तदान किया। जिससे मरीज के तीमारदार को समय से रक्त उपलब्ध हो सका। टीम के सेवाभाव को देखते हुए मरीज के तीमारदार महबूब ने श्याम रक्तकेन्द्र में जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया। जिससे संस्था आगे भी किसी की मदद कर सके। इस अवसर पर गुरमीत सिंह, रक्तकेन्द्र से कंचन, उमा उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment