Pages

Sunday, April 30, 2023

हथगाम नगर में पुलिस व सीआईएसएफ का मार्च

सीओ प्रगति यादव के नेतृत्व में हुआ एरिया डोमिनेशन

हथगाम/फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर निकाय चुनाव में निष्पक्ष एवं सुरक्षित मतदान के प्रति लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव के नेतृत्व में रविवार को केंद्रीय सुरक्षा बल एवं स्थानीय पुलिस के बड़ी संख्या में जवानों ने एरिया डोमिनेशन मार्च निकाला। सीआईएसएफ एवं भारी पुलिस बल देकर लोग हैरत में पड़ गए। नगर पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं सुरक्षित मतदान के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सारे उपाय किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत रविवार को सीआईएसएफ के कमांडर ऊधम सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी थरियांव प्रगति यादव एवं थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने थाना परिसर से निकलकर नगर के हनुमान मंदिर, मिरदहन मोहल्ला, मीरपारा, डिघुवारा होते हुए मुख्य मार्ग पर पैदल मार्च किया। केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस ने एरिया डोमिनेशन मार्च निकालते हुए लोगों को सुरक्षा

नगर में मार्च करती पुलिस व सीआईएसएफ के जवान।

का एहसास दिलाया। मालूम हो कि नगर पंचायत में पहले चरण में आगामी चार मई को मतदान होना है। इसके पहले विभिन्न दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसको देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन लगातार अपनी सक्रियता बनाए हुए है। रविवार को एरिया डोमिनेशन के समय लोग इतनी बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स देखकर हैरत पड़ गए। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस फोर्स ने नगर के सभी आधा दर्जन मतदान केंद्र एवं 13 बूथों का निरीक्षण भी किया। बताया गया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है। इसी सिलसिले में रविवार को सिविल पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बलों ने नगर में फ्लैग मार्च किया और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। कुल मिलाकर भारी पुलिस बल ने नगर के विभिन्न भागों में फ्लैग मार्च करते हुए अपने प्रभुत्व का प्रदर्शन किया और संदेश दिया कि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment