आंचल ने जिला टाप कर बढ़ाया गौरव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 25, 2023

आंचल ने जिला टाप कर बढ़ाया गौरव

अन्य छात्राओं ने भी हासिल किए अच्छे अंक 

बदौसा, के एस दुबे । प्रोफेसर दीनानाथ पाण्डेय बालिका इण्टर कालेज बदौसा की बालिका नें माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 में 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टाप करने का गौरव हासिल किया तथा जिले की टापर सूची में कामयाबी दर्ज कराके बदौसा को गौरवान्वित किया है। मालूम हो कि प्रोफेसर दीनानाथ पाण्डेय बालिका इण्टर कालेज बदौसा की माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 में आंचल पुत्री रामशरण गर्ग निवासी गर्गपुर अंश चन्दौर हाल मुकाम अतर्रा ने 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज व जनपद में पहला स्थान बनाया है। इनके अलावा अर्पिता पुत्री अजय पाण्डेय ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में दूसरे तथा समभवी पुत्री कामता प्रसाद पाण्डेय नें 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में तीसरा स्थान बनाया है। कालेज के प्रबंधक डा. विजय पाण्डेय नें कहा आंचल नें 95.5 प्रतिशत अंक लाकर जिले की मेघावी सूची में पहला

आंचल

स्थान दर्ज कराके हमारे कालेज का ही नहीं पूरे बदौसा क्षेत्र का नाम किया है। इसके अलावा कालेज में तीनों कालेज में दूसरे स्थान पर अर्पिता पाण्डेय व तीसरे स्थान पर समभवी पाण्डेय ने स्थान बना कर कालेज के शिक्षकों को गौरवान्वित भी किया है। कालेज की प्रिंसिपल ममता मिश्रा नें कहा इन बच्चियों ने हाई स्कूल की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर हमारे कालेज का नाम रोशन किया है, हम इन बच्चियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। आंचल के पिता रामशरण गर्ग अध्यापक भोलानाथ इण्टर कालेज गर्गपुर ने कहा कालेज में पठन पाठन की उच्च श्रेणी की ब्यवस्था व गुरुजनों की शिक्षा नें आंचल को इस काबिल बनाया है। अर्पिता पाण्डेय का कहना है कि वह इंजीनियर बनना चाहती हैं। तो संभवी का डाक्टर बनने का संकल्प है। संभवी के पिता कामता प्रसाद पाण्डेय का कहना है कि उनकी बेटी को निखारने का काम कालेज की शिक्षिकाओं ने किया है। इसका श्रेय प्रोफेसर दीनानाथ पाण्डेय बालिका इण्टर कालेज के सभी विषयगत शिक्षिकाओं को जाता है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages