मडैयन गांव का मामला
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। मानिकपुर ब्लाक के मडैयन गांव के राकेश कुमार पुत्र राजकुमार ने संयुक्त विकास आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि उसे लोहिया आवास योजना से लाभान्वित किया गया था। समय से आवास निर्माण कार्य पूरा न होने से दूसरी किस्त का लाभ आज तक नहीं मिला है। मंगलवार को मडैयन गांव के पीडित राकेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी ज्ञान सिंह की जांच आख्या झूंठी है। क्योंकि ग्राम पंचायत अधिकारी ने उससे भेंट किये बिना झूंठी जांच आख्या लगा दी है। उसे निरस्त कर उचित कार्यवाही की जाये। पीडित को 2016-17 में पात्र लाभार्थी के लिए लोहिया आवास चयनित किया गया था। पहली किस्त चार जनवरी 2017 को उसके खाते में एक लाख 37 हजार पांच सौ रुपये भेजे गये। पीडित ने आवास निर्माण को सामान खरीदना शुरु किया। उस समय के डाकू सरगना तथा पूर्व प्रधान मुन्नीलाल उर्फ खडक सिंह ने 16 जनवरी 2017 को
निर्माण स्थल पर आकर असलहों के जोर पर धमकी दी कि 25 हजार रुपये उसे कमीशन न दोगे तो निर्माण नहीं करने दूंगा। पीडित फरवरी 2017 से 25 जून 2020 तक बीडीओ मानिकपुर, पंचायत सचिव, पंचायत मित्र को प्रार्थना पत्र देता रहा, अधिकारी उसके पास आये और भरोसा दिया कि उसे कोई खतरा नहीं होगा। वह निर्माण कार्य करे। पहली किस्त से निर्माण कार्य कराया। उसका आवास आज तक अधूरा पडा है। दूसरी किस्त को पीडी व बीडीओ, पंचायत सचिव से मिलकर लगातार प्रार्थना पत्र दे रहा है। पीडित ने अधूरा आवास बनवाने वाले की कार्यशैली की जांच कराने की मांग की है।

No comments:
Post a Comment