कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी पर जमकर जताई नाराजगी
बांदा, के एस दुबे । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा चुनाव से पूर्व जारी घोषणा पत्र में बजंग दल जैसे पवित्र संगठन को बैन करने और बजरंग दल की तुलना पीएफआई जैसे आतंकी संगठन से करने पर विहिप और बजरंग दल पदाधिकारियों में उबाल आ गया। गुरुवार को विहिप और बजरंग दल पदाधिकारियों ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कांग्रेस पार्टी का पुतला आग के हवाले किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सीओ सिटी को सौंपा।
![]() |
| कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे विहिप व बजरंग दल पदाधिकारीगण |
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जिला द्वारा कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे द्वारा चुनाव से पूर्व जारी घोषणा पत्र में बजरंग दल जैसे पवित्र संगठन को बैन करने एवं बजरंग दल की तुलना पीएफआई जैसे आतंकी संगठन से की थी। इस के विरोध में गुरुवार को बजरंग दल प्रान्तीय आवाहन पर स्टेशन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय का घेराव कर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया और कांग्रेस पार्टी का पुतला आग के हवाले करते हुए नारेबाजी की। इसके साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सीओ सिटी को सौंपा गया। इस दौरान प्रमुख रूप से विहिप जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश त्रिपाठी, बजरंग दल जिला संयोजक अंकित पाण्डेय, नगर अध्यक्ष सनी धुरिया, नगर मंत्री मनीष मंगल, नगर संयोजक अक्षत रूपौलिहा सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment