Pages

Thursday, May 4, 2023

सेमिनार आयोजित कर दी गई जानकारियां

इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों को नए अवसरों के बारे में बताया 

बांदा, के एस दुबे । राजकीय इंजीनियरिंग कालेज ने पैराडिग्म शिफ्ट आफ करियर एवेन्यूज फार बीटेक फाइनल ईयर स्टूडेंट्स इन पोस्ट कोविड एरा विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया। सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को कैरियर के नए अवसरों के बारे में बताना था जो कि कोविड के बाद सामने आए हैं। सेमिनार के वक्ता हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) कानपुर के डा. सीके तिवारी और डा. योगेश पुरी थे, जिन्होंने छात्रों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने जाब मार्केट की गतिशीलता और बीटेक छात्रों के लिए उपलब्ध विभिन्न अवसरों पर चर्चा की। 

सेमिनार में शामिल छात्र-छात्राएं

कार्यक्रम का संयोजन डीन पीजी एंड रिसर्च डा. आशुतोष तिवारी ने किया। उन्होंने सेमिनार के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया। निदेशक प्रो. एसपी शुक्ला ने विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए और इस तरह के सेमिनार के आयोजन के लिए सराहना की। संगोष्ठी में डा. विभाष यादव, डा. शैलेंद्र बादल, डा. पुष्पेंद्र सिंह, सौरभ त्रिपाठी सहित कालेज के संकाय सदस्यों और छात्रों ने भाग लिया। इस सत्र में छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और प्रश्न पूछे। डा. सीके तिवारी ने छात्रों को मार्केट के अनुकूल होने और प्रासंगिक बने रहने के लिए नई टेक्नोलाजी सीखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने उद्यमिता और नौकरी चुनने के महत्व पर प्रकाश डाला जो समाज को सकारात्मक तरीके से प्रभावित करता है। डा. योगेश पुरी ने प्रौद्योगिकी की भूमिका और उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए बीटेक के छात्र खुद को कैसे तैयार कर सकते हैं, इस पर चर्चा की और लाजिस्टिक्स, टेक्सटाइल और ड्रोन टेक्नोलाजी जैसे उभरते क्षेत्रों में छात्रों के लिए कैरियर के पर्याप्त अवसरों का सुझाव दिया। इस सेमिनार से छात्रों ने कोविड के बाद के युग में उनके लिए उपलब्ध नए करियर अपार्चयुनिटी के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीन पीजी एंड रिसर्च डा. आशुतोष तिवारी ने वक्ताओं व सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। 


No comments:

Post a Comment