फतेहपुर, मो. शमशाद । रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त संयोजकत्व में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने समाज कल्याण विभाग से संचालित मवइया स्थित वृद्धाश्रम में निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। डॉ अनुराग ने सभी वृद्धजनों का रक्तचाप परीक्षण कर उनके रोगों के हिसाब से औषधियां भी प्रदान की।
![]() |
| वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करते डा. अनुराग श्रीवास्तव। |
डा. अनुराग ने बताया कि अधिकतर वृद्धजन उच्च रक्तचाप, सर्दी, खांसी, बुखार, पाचन, जोड़ो से संबंधित समस्याओं से ग्रसित थे तत्पश्चात डॉ अनुराग ने सभी वृद्धजनों को स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान हेतु शपथ दिलाई। डॉ अनुराग ने सभी वृद्धजनों से अपने परिजनों, मित्रों, रिश्तेदारों को फोन द्वारा मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए निवेदन किया। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव, वार्डेन नीतू वर्मा, अशोक यादव, संदीप सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment