Pages

Tuesday, May 9, 2023

दम्पति के विवाद को महिला थानाध्यक्ष ने सुलझाया

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर सामाजिक रिश्तों को बचाने को जारी प्रयास के क्रम में महिला थाना पुलिस टीम ने दम्पति के विवाद को समाप्त कराकर परिवार को टूटने से बचाया। मंगलवार को कर्वी की श्रीमती शशि मिश्रा पत्नी बृजेंद्र मिश्रा ने महिला थाना में सौंपे पत्र में कहा कि पति बृजेंद्र मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा निवासी बाबाजी का बाग प्रयागराज उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज करता है। थानाध्यक्ष महिला श्रीमती शालिनी सिंह भदौरिया ने शिकायतकर्ता की शिकायत को विस्तार से समझकर दूसरे पक्ष को महिला थाना


बुलाया। दोनो पक्षों को भविष्य में आपस में लड़ाई-झगड़ा न करने तथा पारिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही। दोनों पक्षों में आपसी सुलह होने पर महिला थानाध्यक्ष ने दोनो पक्षों को तालमेल से रहने व पारिवारिक दायित्यों का सही ढंग से निर्वहन करने की सलाह दी। टीम में महिला थानाध्यक्ष श्रीमती शालिनी सिंह भदौरिया, सिपाही नीतू द्विवेदी, राघवेन्द्र राजपूत, महिला सिपाही स्नेहा राजपूत शामिल रहीं।

No comments:

Post a Comment