Pages

Tuesday, May 9, 2023

किसानों के गेहूं का जल्द करें भुगतान: शैलेन्द्र

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भाकियू ने मासिक किसान पंचायत सदर तहसील परिसर में तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। समस्या निदान को सदर तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि कृषि भवन में समस्याओं के निदान को विंडो बनाई गई है, जहां पर कोई व्यवस्था नही है। किसानों को घंटो लाइन में खड़े रहना पडता है। धूप-गर्मी को देखते हुए छाया की व्यवस्था की जाए।


मंगलवार को भाकियू तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने सौंपे ज्ञापन में कहा कि पीसीएफ से संचालित गेहूं केंद्रों में किसानों का लम्बे समय से भुगतान शेष है। बेटियों की शादियों व अन्य खर्चो को देखते हुए समय से भुगतान न होने से किसानों को दिक्कतें हो रही हैं। लम्बित खरीद का भुगतान जल्द कराया जाए। खरीद के तत्काल भुगतान की व्यवस्था कराई जाए। भाकियू मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि चना-मसूर खरीद केन्द्र खोले गए हैं। वहां न तो बारदाने न ही पल्लेदारों की कोई व्यवस्था है। किसानों को मजबूरन फुटकर मंडी में बेचना पड रहा है। किसानों को फसल का सही मूल्य नही मिलता। बिक्री का समय कम दिया गया है। ऐसे में किसानों की चना-मसूर दलहन फसलों की बिक्री नही हो पाएगी। किसान श्रीकेशन राजपूत, छेदीलाल सिंह, नथन सिंह, रामेश्वर सिंह, शिव सिंह, रमाशंकर समेत भाकियू पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment