अधिकारियों की देता था सूचना
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अवैध परिवहन पर नियंत्रण को जारी कार्यवाही के क्रम में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी एवं सीओ राजापुर शीतला प्रसाद पाण्डेय की देखरेख में राजापुर थानाध्यक्ष भास्कर मिश्रा व क्राइम ब्रांच की टीम ने लोकेशन गैंग के सरगना को स्कॉर्पियो गाड़ी दो मल्टीमीडिया फोन, तीन एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व 570 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार को राजापुर थाने के वरिष्ठ दरोगा रामवीर सिंह को सूचना मिली कि कुछ लोग आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होकर लोक सेवक के कार्यों में बाधा पहुंचाकर लोक सम्पत्ति की क्षति कर अवैध ओवर लोड ट्रकों में गिट्टी-मोरम व बालू का ढुलान कराते हैं। मोबाइल से अधिकारियों की लोकेशन की सूचना वाहन चालक को देते हैं। इस सम्बंन्ध में थाना राजापुर में खनिज अधिनियम व लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 66 आईटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्य में लिप्त व्यक्तियों की जानकारी करके राजापुर थानाध्यक्ष व क्राइम ब्रांच को गिरफ्तारी के दिशा-निर्देश दिये थे। विवेचना में बनवारी यादव पुत्र श्रीपाल यादव निवासी गोण्डा भरतकूप को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
राजापुर थानाध्यक्ष व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने लोकेशन गैंग के सरगना इन्द्रेश कुमार उर्फ गुड्डू यादव पुत्र लल्लू प्रसाद निवासी मनीपुर भटेहरी थाना ऊंचाहार जिला रायबरेली को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से स्कॉर्पियो गाडी यूपी33/वाई-0303, दो फोन, तीन एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व 570 रुपये बरामद हुए हैं। बरामद मोबाइल में अधिकारियों की लोकेशन से सम्बन्धी चैट व वॉइस रिकार्डिंग मली है। टीम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर भास्कर मिश्रा, निरीक्षक गिरेन्द्र सिंह, निरीक्षक एमपी त्रिपाठी, सिपाही आशीष सिंह, सिपाही उमेन्द्र त्रिपाठी शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment