जिलाधिकारी ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में मंगलवार को प्रदेश में प्राइम सपोर्ट स्कीम के तहम रबी वर्ष 2023-24 सीजन में चना, मसूर व सरसों की फसलों को क्रय किये जाने के सम्बन्ध में क्रय केन्द्र खोले जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद के किसानों से रबी वर्ष 2023-24 सीजन में चना, मसूर व सरसों की फसलों को क्रय किये जाने के लिए यूपीपीसीएफ के 02 क्रय केन्द्र तथा पीसीयू का एक क्रय केन्द्र संचालित कर सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर उक्त फसलों को क्रय कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि क्रय केन्द्रों के अन्तर्गत बड़ोखर की पडुई मण्डी एक क्रय केन्द्र तथा अतर्रा मण्डी में दो क्रय केन्द्र संचालित रहेंगे।
![]() |
| बैठक को संबोधित करतीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल |
बैठक में यूपीपीसीएफ के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जनपद में पड़ुई मंडी एवं अतर्रा मंडी में चना मसूर व सरसों के क्रय केंद्र खुल गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित प्राइम सपोर्ट स्कीम के तहत जनपद के किसान बन्धु क्रय केन्द्रों में अपनी फसलों को चना रुपये 5335 प्रति कुंतल, मसूर 6000 रुपए प्रति कुंतल तथा सरसों 5450 रुपए प्रति कुंतल की दर से बेच सकते हैं। जिलाधिकारी ने किसानों द्वारा क्रय किये जाने वाले उक्त फसलों का समय से भुगतान भी कराए जाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी एवं पीसीएस तथा क्रय केन्द्रों के प्रभारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment