Pages

Monday, July 31, 2023

15 वर्ष से अधिक आयु के निरक्षर नागरिकों को बनायें साक्षर : डीएम

आपरेशन कायाकल्प से परिषदीय विद्यालयों के शेष कार्यों को करायें पूरा

फतेहपुर, मो. शमशाद । बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स (मध्यान्ह भोजन योजना) एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स (निपुण भारत मिशन) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष आयु से अधिक के निरक्षर नागरिकों को साक्षर बनाने के लिए चिन्हित करते हुए पोर्टल में फीड करें। साथ ही निरक्षर नागरिकों को साक्षर बनाने के लिए वैलेंटियर

बैठक में भाग लेतीं डीएम व अन्य।

को चिन्हित करते हुए प्रशिक्षण कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए ऑनलाईन/ऑफलाइन के मध्यम से निरक्षरों को साक्षर किया जाय, जिससे कि वह भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद में परिषदीय विद्यालय में जो कार्य शेष बचे है उनको पूरा कराया जाये। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों को निपुण बनाया जाये उसके लिए सपोर्टिव सुपरविजन एवं अकादमिक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर निगरानी बनाए रखे। साथ ही शासन द्वारा निपुण बनाने का जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसको योजनाबद्ध ढंग से विद्यालयों को निपुण बनाया जाये। समय समय पर परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया जाये जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर निखार आ सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान, सुशीला देवी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी, उपायुक्त उद्योग, मनरेगा, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment