Pages

Monday, July 31, 2023

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को दी विदाई

एसपी व एएसपी ने माला पहनाकर भेंट किए उपहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस विभाग में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों को सोमवार को समारोह के बीच विदाई दी गई। आला अधिकारियों ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को माला पहनाकर एवं उपहार भेंटकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मी पुलिस उपाधीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र, प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक सोबरन सिंह, उपनिरीक्षक विद्यापति त्रिपाठी, उपनिरीक्षक जयराम, उपनिरीक्षक अशोक कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, चालक शिवशंकर दुबे, आरक्षी शिवकुमार त्रिपाठी

विदाई समारोह में भाग लेते एसपी व अन्य।

व अनुचर गोवर्धन को पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने फूलों की माला पहनाकर व उपहार भेंट कर उज्जवल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। एसपी ने समारोह को संबोधित करते हुए सभी पुलिस कर्मियों के कार्यकाल की प्रशंसा की। उन्होने कहा कि सेवारत पुलिस कर्मी पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होने कहा कि जो पुलिस कर्मी आज रिटायर हुए हैं वह अपने आपको विभाग से अलग न समझें। किसी भी तरह की परेशानी आने पर वह विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं। उन्होने कहा कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी थरियांव प्रगति यादव के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment