Pages

Thursday, July 20, 2023

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के चौथे दिन हुए 45 चालान

फतेहपुर, मो. शमशाद । कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को परिवहन विभाग द्वारा मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के चौथे दिन विभिन्न चौराहों में दो पहिया वाहन की हेल्मेट (चालक एवं पीछे बैठी सवारी सहित) सीट बेल्ट, मोबाइल फोन, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने के विरुद्ध लागों को जागरूक करते हुये प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। 

वाहनों की जांच-पड़ताल करते विभागीय कर्मचारी।

हेलमेट का प्रयोग न करने के अभियोग में 22 चालान किये गये। सीट बेल्ट न लगाने के अभियोग में 06 चालान, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने के अभियोग में 04 चालान, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने के अभियोग में 03 चालान किये गये। मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के उल्लंघन के अभियोग में 10 वाहनों के चालान किये गये। जन साधारण में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पम्पलेट का वितरण कर सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया गया।


No comments:

Post a Comment