हथगाम आकांक्षी ब्लॉक में शामिल, सितंबर में अधिकारियों की होगी विशेष चेकिंग
हथगाम/फतेहपुर, मो. शमशाद । बीआरसी सभागार में प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यों को पूरी निष्ठा एवं सेंसटिव होकर पूरा करने के लिए शिक्षकों को विशेष रूप से कहा गया। हथगाम को भारत सरकार ने आकांक्षी ब्लॉक में शामिल किया है इसलिए शिक्षकों की और जिम्मेदारी बढ़ जाती है। सितंबर महीने में स्कूलों की मॉनीटरिंग के लिए बड़े अधिकारी आएंगे जिसमें निपुण लक्ष्य पर फोकस होगा। कस्बा हथगाम, पट्टी शाह, पैगंबरपुर रिकौहा, कासिमपुर, अमिलिहापाल, निजामुद्दीनपुर तथा छिवल्हा न्याय पंचायतों के प्रधानाध्यापकों बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक स्कूल में पुस्तकों का स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर हर हाल में हो।किताबों का पूरा हिसाब मांगा जा रहा है। किताबें नहीं हैं तो तुरंत सूचित किया जाए। प्रत्येक बच्चे का डीसीएफ भरा जाए। नामांकित बच्चों को चाहे घर से बुलाकर लाना पड़े, उन्हें हर हाल में किताबें दी जाएं। कक्षा 1 से 3 तक बिना असेसमेंट किए आंख बंद कर निपुण लक्ष्य दर्शाया गया है जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि पीटीएम की बैठक में गेम, आर्ट, साफ सफाई, प्रॉपर ड्रेस, नियमित उपस्थिति वाले श्रेष्ठ बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाना चाहिए। ऐसा किसी विद्यालय ने नहीं किया। अब जनता को अपने कार्यों से जोड़ना होगा। जो बच्चे चित्र बना सकते हैं, उन्हें रंग, चार्ट, स्केच आदि उपलब्ध कराएं। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों में विद्यालय कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जल्द से जल्द बालक एवं बालिका यूरिनल बनवा दिए जाएं। प्रधानों का इंतजार न किया जाए। एआरपी विनोद मिश्र ने कहा कि 95 फ़ीसदी निपुण तालिका नहीं बनाई गई है। सितंबर के पहले सप्ताह में चेकिंग होनी है। बाउंड्रीवाल, मल्टीपल हैंडवाश आदि की समीक्षा की गई। शिक्षक संदर्शिका के प्रयोग पर विशेष बल दिया गया। शिक्षक डायरी का उपयोग किया जाए। अमित द्विवेदी ने निपुण लक्ष्य पर विशेष चर्चा की। बैठक में एआरपी शिव प्रकाश द्विवेदी, सत्येंद्र सिंह, नवल द्विवेदी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश त्रिपाठी, सौरभ अवस्थी आदि मंचासीन रहे।

बैठक में भाग लेते खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य।
दिव्यांग बच्चों से संबंधित दिशा निर्देश
हथगाम/फतेहपुर। स्पेशल एजुकेटर सूर्यमणि गुप्ता द्वारा दिव्यांग बच्चों से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा प्रधानाध्यापकों के समक्ष की गई। कहा गया कि समर्थ पर दिव्यांग बच्चों का प्रतिदिन अटेंडेंस अवश्य ली जाए। जिस विद्यालय में दिव्यांग बच्चे नामांकित नहीं हैं, उस विद्यालय में दिव्यांग बच्चे अवश्य नामांकित कराए जाएं। जिस विद्यालय में दिव्यांग बच्चे नामांकित हैं, उस विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को 28 जुलाई की बैठक में बीआरसी में अवश्य शामिल कराएं। समर्थ पर पंजीकृत बच्चे को प्रेरणा पोर्टल के यूनिक आईडी से जोड़ा जाए।
शेष प्रधानाध्यापकों की बैठक आज
हथगाम/फतेहपुर। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह न्याय पंचायत करमोन, इरादतपुर चतुर्भुजपुर, सिठौरा, मोहम्मदाबाद, इटैली एवं सेमरा मानापुर के प्रधानाध्यापकों के साथ कल (आज) समीक्षा करेंगे।
No comments:
Post a Comment