Pages

Wednesday, July 26, 2023

दूसरे दिन भी तीन पदों के लिए हुए नामांकन

29 को होगी जांच, 30 को नाम वापसी 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला उद्योग व्यापार मंडल (पंजी.) की नगर इकाई के चल रहे नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन शहर के हरिहरगंज स्थित एक होटल में व्यापारियों ने तीन पदों के लिए नामंकन किया। व्यापारियों ने सहायक चुनाव अधिकारियों से बताया कि कल (आज) नामंकन के आखिरी दिन समर्थकों के साथ नामांकन करने आएंगे। 

 नामांकन दाखिल करते व्यापारी।

सहायक चुनाव अधिकारी ने बताया कि 29 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 जुलाई को नाम वापसी, 24 अगस्त को सभी पदों में मतदान शांति गंगा होटल हरिहरगंज में सम्पन्न होगा। इस मौके पर सहायक चुनाव अधिकारी बद्री विशाल गुप्ता, राज कुमार मिश्रा के अलावा व्यापारियों में सुरेश कुमार दुबे, रामबाबू गुप्ता, सरदार गुरमीत सिंह, मुन्ना सिंह गौर व सुशील अवस्थी मौजूद रहे। पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने निभाई।


No comments:

Post a Comment