Pages

Thursday, July 27, 2023

नेत्र परीक्षक ने एमओआईसी पर शोषण का लगाया आरोप

संविदा कर्मचारी संघ ने सीएमओ से की शिकायत

फतेहपुर, मो. शमशाद । धाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक पर मानसिक शोषण करने व कर्मचारियों से अभद्रता किये जाने का आरोप लगाते हुए नेत्र परीक्षक ने सीएमओ को शिकायती पत्र देते हुए एमओआईसी पर कार्रवाई की मांग किया। गुरुवार को उप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा कमर्चारीयो ने सीएमओ कार्यालय पहुँचकर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए नेत्र परीक्षक पूजा कन्नौजिया समेत अन्य कर्मियों के साथ धाता एमओआईसी राजीव कुमार जायसवाल द्वारा की जा रही अभद्रता के विरुद्ध आवाज़ उठाई। सीएमओ

सीएमओ से शिकायत करने जाते कर्मचारी।

के न मिलने पर कर्मियों ने एसीएमओ को ज्ञापन देते हुए धाता एमओआईसी पर कर्मचारियों से गाली गलौच व जाती सूचक शब्दो का प्रयोग करने के साथ ही अभद्रता करने का आरोप लगाया। साथ ही कर्मियों से रात्रि के समय काल करके बुलाये जाने व मानसिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया। मामले पर एसीएमओ डॉ इश्तियाक ने प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, डॉ केके पांडेय, शिव प्रताप सिंह, संगीता रावत, पूजा देवी आदि मौजूद रहीं।


No comments:

Post a Comment