Pages

Thursday, July 27, 2023

किसानों के हित में पीएम मोदी ने किए अभूतपूर्व कार्य

समृद्धि कार्यक्रम में किसानों को किया सम्मानित 

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के रामगंज पक्का तालाब स्थित किसान सुविधा केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हित में किए गये कार्यों का जहां जमकर बखान किया वहीं किसानों को माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने शिरकत की। उन्होने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से किसानों के हित की बात करते हैं, क्योंकि यह देश किसानों का देश है और किसान ही इस देश की रीढ़ है। उन्होने कहा कि जब किसान खुशहाल होगा तभी देश

किसानों को माला पहनाकर सम्मानित करते भाजपाई।

तरक्की करेगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलवाने का काम किया। प्राकृतिक आपदा से बर्बाद हो रहे किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा भी दिलवाया जा रहा है। साथ ही किसान सम्मान निधि योजना भी संचालित की गई जिसका लाभ सभी किसानों को मिल रहा है। उन्होने उपस्थित किसानों को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जीतू हयारण, मंडल अध्यक्ष संजय मोदनवाल, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष चन्दन सिंह चौहान, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री सुनिधि तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष पुत्तूलाल, मंडल मंत्री दीपक कुमार, जिला कार्यालय प्रभारी सुमित द्विवेदी, वार्ड अध्यक्ष आवास विकास विनोद सिंह चंदेल भी उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment