Pages

Sunday, July 30, 2023

बच्चा चोरी और मानव तस्करी पर चलाया जागरूकता अभियान

रेलवे स्टेशन में यात्रियों को संयुक्त टीम द्वारा किया गया जागरूक 

जीआरपी, आरपीएफ भी अभियान के दौरान रही शामिल 

बांदा, के एस दुबे । पलक झपकते ही रेलवे स्टेशन या फिर अन्य अति व्यस्त स्थानों से बच्चों के चोरी होने और उनके अंगों की तस्करी किए जाने के संबंध में पुलस अधीक्षक के निर्देश पर रेलवे स्टेशन में जागरूकता अभियान चलाया गया। जीआरपी और आरपीएफ के अलावा अन्य विंगों के लोगों ने स्टेशन में मौजूद यात्रियों को जागरूक किया और सावधान रहने की बात कही। बच्चों के साा सफर कर रहे यात्रियों को खास तौर पर सतर्क किया गया। 

रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों को जागरूक करती संयुक्त टीम

बालश्रम की रोकथाम के लिए शासन द्वारा चलाया जा रहे बालश्रम उन्मूलन, बाल एवं मानव तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को थाना एएचटीयू, एसजेपीयू, महिला थाना, जीआरपी थाना एवं आरपीएफ थाने की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में बच्चा चोरी एवं मानव तस्करी के संबंध में प्रचार प्रसार लोगों को जागरूक किया गया। अभियान के दौरान रेलवे परिसर में मौजूद यात्रियों एवं प्रयागराज झांसी पैसेंजर ट्रेन में मौजूद यात्रियों को बच्चा चोरी एवं मानव तस्करी के संबंध में जागरूक किया गया। बच्चों के साथ सफर कर रहे यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी। स्टेशन परिसर में घूम रहे बच्चों के परिजनों को बच्चों के साथ रहने की सलाह दी गई। इस दौरान थाना एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, थाना आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक देवनारायण कसाना, उप निरीक्षक विक्टर लकरा, महिला उप निरीक्षक रश्मि सिंह महिला थाना आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment