ग्राम प्रधान करछा ने रोटी बैंक सोसाइटी की सराहना की
कपड़े और किताबें व अन्य सामान पाकर खुश दिखे ग्रामीण
बांदा, के एस दुबे । रोटी बैंक सोसाइटी ने रविवार को करछा गांव में गरीब ग्रामीणों को कपड़े, किताबें आदि सामान का वितरण किया। जरूरत की सामग्री पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी नजर आई। ग्राम प्रधान ने रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि इस नेक काम से गरीब ग्रामीणों की मदद हो रही है। करछा गांव में रविवार को रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों ने कपड़े, किताबें, बोतलें, जूते-चप्पल आदि का वितरण किया। ग्रामीणों को पौधरोपण, हेलमेट लगाने और कानूनी अधिकारों के बारे में भी सोसाइटी के पदाधिकारियों
ग्रामीणों को कपड़े वितरित करते सोसाइटी पदाधिकारी |
ने जागरूक किया। कपडत्रे आदि पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी नजर आई। रोटी बैंक टीम को ग्रामीणों ने आशीर्वाद दिया। इस दौरान मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष, राहुल अवस्थी शाखा प्रमुख क्योटरा जैविक किसान, अख्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी, इरफ़ान खान चांद शाखा प्रमुख खाईंपार, सद्दाम हुसैन सदस्य, अलीमुददीन सदस्य, राजा मिश्रा ग्राम पंचायत अध्यक्ष करछा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment