लाला बाजार व पीरनपुर मुहल्ले में भी शुरू हुआ सट्टे का खेल
संचालक की तलाश में पुलिस सक्रिय, जल्द आ सकता गिरफ्त में
फतेहपुर, मो. शमशाद । आनलाइन सट्टे का कारोबार संचालित करने वाले ठाकुर साहब ने अब अपने कारोबार का दायरा बढ़ा लिया है। जैसे-जैसे समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हो रही है वैसे-वैसे ये ठाकुर साहब पुलिस को चुनौती दर चुनौती देने का काम कर रहे हैं। इसकी एक प्रमुख वजह यह है कि ठाकुर साहब का कहना है कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सत्ता के सफेदपोश नेताओं का उनके सिर पर हाथ है। उधर खबर प्रकाशन होने के बाद एसपी उदय शंकर सिंह ने सीओ व कोतवाली पुलिस को इस कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिये हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सट्टा संचालक ठाकुर साहब पुलिस पर भारी पड़ते हैं या फिर वह पुलिस की गिरफ्त में आते हैं।
बताते चलें कि शहर क्षेत्र के आवास-विकास कालोनी में किराये का मकान लेकर रहने वाले एक ठाकुर साहब ने गरीब जनता को लूटने का पूरा मन बना लिया है। शहर के कई स्थानों पर वह पहले से ही सट्टे का कारोबार संचालित कर रहा था। इनमें मुराइनटोला उत्तरी, आबूनगर पठान मुहल्ला, बिंदकी बस स्टाप के निकट स्थित इमिलियाबाग, बाकरगंज शामिल थे। मानो अब संचालक ने पुलिस को चुनौती देने की ठान ली है। सूत्रों ने बताया कि उसने अब कारोबार का दायरा और बढ़ा लिया है। इसमें नये दो मुहल्लों लाला बाजार व पीरनपुर को भी शामिल कर लिया है। अब इन नये मुहल्लों में भी कुछ युवाओं को ठाकुर साहब ने पर्ची व मोबाइल लेकर खड़ा कर दिया है। जो गरीब व मजदूर पेशा वर्ग के लोगों को जल्द अमीर बनाने का लालच देकर इस सट्टे के कारोबार में फंसाने का काम कर रहे हैं। सौ लगाओ आठ हजार पाओ के लालच में बड़ी संख्या में लोग इस धंधे में जुड़ रहे हैं। सूत्रों की माने तो सट्टा संचालक लगातार लोगों से यह कह रहा है कि उसकी पुलिस ने पूरी सांठगांठ है। खबर प्रकाशन होने से उसका कुछ नहीं होगा। क्योंकि सत्तारूढ़ दल के कुछ सफेदपोश नेता उसके साथ हैं। कुछ भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उसका कुछ नहीं कर सकता। उधर खबर का प्रकाशन होने के बाद पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। एसपी ने सट्टा संचालक को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने के लिए सीओ सिटी के अलावा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सट्टा संचालक पुलिस गिरफ्त में होगा।

No comments:
Post a Comment