Pages

Monday, July 24, 2023

तीसरे सोमवार पर भक्तों के जयकारों से गूंजे शिवालय

सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा पुलिस बल

फतेहपुर, मो. शमशाद । सावन का महीना चल रहा है। माह के तीसरे सोमवार को जिले भर के शिवमंदिर भक्तों से गुलजार रहे। शहर के शिवालयों को दुल्हन की तरह सजाया और सवांरा गया था। सुबह-शाम दोनों पहर जयकारों की गूंज से आसपास का वातावरण गुंजायमान रहा। पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। सावन माह के सभी सोमवारों को शिवलयों में भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए साज सज्जा का काम तो पहले से ही पूरा कर लिया गया था। तीसरे सोमवार को होने वाली पूजा अर्चना के लिए उसे और भव्यता प्रदान करने के लिए रविवार को अन्तिम रूप दिया गया। सुबह भोर से ही भगवान शंकर की पूजा अर्चना व दर्शन का दौर प्रारंभ हो गया। जिसके लिए रात से ही भक्तो की लाइन लग गई। भोर में सबसे पहले कांवरियों द्वारा गंगा से लाए गए जल से जलाभिषेक किया गया। इसके साथ पूजा-अर्चना का सिलसिला प्रारंभ हो गया। जिसमें बेलपत्र, फूल, धतूरा, दूध-दही समेत पूजा में लगने वाली अन्य सामग्री के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना में लगने वाली अन्य सामग्री की दुकानों में भक्तो की भारी भीड़ रही। मेला जैसा माहौल रहा। तांबेश्वर मंदिर के अलावा कृष्ण विहारी नगर स्थित मोटे महादेवन, मसवानी स्थित कालिकन मंदिर, शीतलन आदि मंदिरों में भोले शंकर की पूजा अर्चना का सिलसिला सुबह से शाम तक जारी रहा। मसवानी मोहल्ला के युवा कमेटी द्वारा कावरियों का जत्था ओम घाट के लिए रवाना हुआ जो भोर पहर नाचते गाते जयकारों के बीच काविरियों का जत्था जलाभिषेक लेकर तांबेश्वर मंदिर मे जलभिषेक किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रमुख मंदिरों के बाहर पुलिस बल भी तैनात रहा। 

तांबेश्वर मंदिर में लगी भक्तों की लाइन।

जलाभिषेक कर रही महिला के गले से उड़ाई चेन

फतेहपुर। सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर में सावन के सोमवार पर बड़ी संख्या में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है। आज भी सोमवार पर भक्तों का रेला उमड़ा। शिवलिंग पर जलाभिषेक के दौरान एक श्रद्धालु महिला के गले से किसी स्नेचर ने चेन उड़ा ली। जब महिला को इसकी जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गये। मंदिर प्रांगण के सीसीटीवी फुटेज में चोर की पहचान नहीं हो सकी। 

सीसीटीवी में चोर की पड़ताल करती पीड़ित व पुलिस।

बताते चलें कि शहर के शांतीनगर मुहल्ला निवासी सुमन बाजपेई सोमवार को तांबेश्वर मंदिर दर्शन करने के लिए आई थीं। तभी शिवलिंग पर जलाभिषेक के दौरान किसी चोर ने सुमन बाजपेई के गले में बड़ी सोने की चेन को पार कर दिया। भीड़ का फायदा उठाते हुए चोर लापता हो गया। जब महिला को इसका आभास हुआ तो उसके होश उड़ गये। पीड़ित महिला चिल्लाती रही पुलिस और मंदिर कमेटी के लोगों ने सभी गेट बंद करा कर छानबीन शुरू की। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया लेकिन चेन चुराने वाले स्नेचर की पहचान नहीं हो सकी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


No comments:

Post a Comment