सोमवार को खुले अस्पताल में मरीजों की उमड़ी भीड़
खुजली के मरीजों की संख्या में भी हो रहा इजाफा
बांदा, के एस दुबे । उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेजार करके रख दिया है। उल्टी-दस्त के अलावा बुखार के भी मरीज बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं पसीने से तर-बतर लोग खुजली से भी परेशान नजर आ रहे हैं। इन दिनो खुजली के भी मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है। सोमवार की सुबह खुले अस्पताल में मरीजों की खासी भीड़ जमा हो गई। पर्चा बनवाने को लेकर मरीजों और तीमारदारों में धक्का-मुक्की भी हुई। वहां पर लगे होमागार्ड भी मरीजों को समझाते नजर आए। कभी बारिश तो कभी चटक धूप और उमस भरी गर्मी से मौसमी बीमारियां बढ़ रही हैं। जगह-जगह भरे पानी के गड्ढों में मच्छर पनपने लगे हैं। सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ डायरिया के भी मरीजों की भीड़ लगी हुई थी। सोमवार को सुबह खुले अस्पताल में मरीजों की रेलमपेल मची रही। पर्चा कटवाने के बाद मरीज चिकित्सकों के
![]() |
| जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर में लगी लंबी लाइन |
चेंबरों में पहुंचकर लाइन में लग गए और अपनी बारी का इंतजार करते रहे। महिला पर्चा काउंटर में पर्चा बनवाने को लेकर मरीजों और तीमारदारों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। वहां पर मौजूद होमगार्ड ने किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इतना ही नहीं पसीने से खुजली के भी मरीज बढ़े हुए हैं। इस संबंध में डाक्टर हृदयेश पटेल का कहना है कि मौसमी परिवर्तन से बीमारियां बढ़ी हुई हैं। ज्यादातर लोग बुखार और उल्टी दस्त से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। उधर डाक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया कि पसीने के कारण खुजली के भी मरीज बढ़े हुए हैं। वह 70 से 80 मरीज प्रतिदिन खुजली के देख रहे हैं। उन्होंने लोगों को आगाह किया है कि बरसते हुए पानी में भीगने से बचें और रात को पाउडर का इस्तेमाल करें।


No comments:
Post a Comment