Pages

Tuesday, July 25, 2023

राम बीज मंत्र का जाप करने से आपकी सभी समस्यों का समाधान व मनोकामना पूर्ण होती है - व्यास जी

कानपुर, संवाददाता - आज पुरुषोत्तम मास के सप्तम दिवस कथा व्यास श्री दीपक कृष्ण शास्त्री जी ने कहा लोगों को भ्रम है की स्त्रियों को हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए या नहीं, जब की चालीसा में है स्पष्ट लिखा है जो यह पढ़े हनुमान चालीसा होय सिद्ध शाखी गौरीशा। इसमें स्त्री पुरुष का कोई भेद नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि को तामसी प्रवत्ति के लोग होते है उनका सोने पर जोर होता है जब की सज्जन व सात्विक प्रवत्ति के लोग जागने पर विश्वास करते है। आज श्री श्याम नरायण शुक्ला कोषाध्यक्ष भगवान परशुराम महासभा द्वारा सम्पादित व संकलित सनातन आस्था पुस्तक का विमोचन  पंडित दीपक कृष्ण शास्त्री जी के कर कमलों द्वारा किया गया इस अवशर पर ईश्वर प्रेम आश्रम की संचालिका प्रतिमा प्रेम, संरक्षक पंडित भूपेश अवस्थी, संपादक श्री श्याम नरायण शुक्ला, राजेन्द्र अवस्थी, विष्णु तिवारी उपस्थित रहे।

 


      व्यास जी ने बताया सुंदर काण्ड का पाठ करने से राघव की भक्ति प्राप्त होती है। श्री राम जय राम जय जय राम बीज मंत्र इसका जाप करने से आपकी सभी समस्यों का समाधान व मनोकामना पूर्ण होती है। जब हनुमान जी सीता जी का पता लगा कर राम के पास पहुंचे तो राम जी ने कहा हनुमान  मैं तुम्हारे उपकार का बदले क्या कर सकता हूं।हनुमान जी ने कहा  बस आप अपना हाथ हमारे सर पर रख दो मुझे आपकी कृपा के अलावा और किसी वस्तु की आवश्यकता नहीं है। महासभा अध्यक्ष श्री भूपेश अवस्थी जी के साथ राकेश बाजपेई व मंजूषा बाजपेई  ने पूरी विधि विधान के साथ भगवान शिव का  रुद्राभिषेक पूरी आस्था व भक्ति से किया जिसमे भारी संख्या में महासभा के सदस्य समलित हुए। कथा उपरांत सभी भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। रामकथा श्रवण हेतु विशेष रूप से किदवई नगर के विधायक श्री महेश त्रिवेदी, फतेह बहादुर सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक,श्री नीलाभ द्विवेदी जी, डॉक्टर उमेश पालीवाल ,सुरुचि शर्मा जी एम सी थाना प्रभारी, अमित द्विवेदी उपनिरीक्षक आर पी एफ सेंट्रल स्टेशन, विकास तिवारी, डॉक्टर नरेन्द्र द्विवेदी, ओम नारायण तिवारी,  दिनेश अवस्थी ,राज कुमार शर्मा, आर पी पाण्डेय,राधे श्याम शुक्ला, कुसुम अवस्थी, रेनू अवस्थी, मीरा पाण्डेय, किरन पाण्डेय, मोहानी बाजपेई, जया त्रिपाठी,पूनम,प्रेमलता सिंहआदि उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment