झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाँसी महानगर द्वारा अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं RSS के सह सरकारवाह श्रद्धेय मदन दस देवी जी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा रखी थी, डॉ बृजेश मिश्रा ने कहा कि " उनके द्वारा बना वट वृक्ष आज सभी को देश सेवा करने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है," जिसमे राम कृष्ण निरंजन, अमित चिरवरिया ,अमित साहू , आशीष, डॉ सत्या चौधरी,अंजू गुप्ता, डॉ प्रतिमा परमार, रस्केन्द्र गौतम, रोहित गोठनकर,श्री हरि
त्रिपाठी, डॉ राजीव सेंगर, डॉ अनुराग, डॉ आदित्य, डॉ विवेक , डॉ गिरजा सिंह, डॉ अरविंद सिंह , डॉ राघवेन्द्र यादव, मनेन्द्र सिंह गौर, शुभम विधार्थी, प्रतीक ,हर्ष जैन, उमाकांत,करण परमार , हर्ष शर्मा,संकल्प कुशवाहा,शिवम कुशवाहा, अर्जुन यादव, अर्जुन कुशवाहा, राहुल जोशी, विक्की चौबे आदि उपस्थित रहे ।

No comments:
Post a Comment