Pages

Saturday, July 29, 2023

नम आंखों के साथ ढालें, नेजे और ताजिये सुपुर्दे खाक हुए

शुक्रवार की रात तकरीबन 70 जगहों पर खेला गया अलाव 

शनिवार को मोहर्रम का पर्व हुआ संपन्न, लाखों लोग उमड़े 

बांदा, के एस दुबे  । शहीदाने कर्बला की याद में हर साल दस दिनों तक मनाया जाने वाला, हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक, मोहर्रम का पर्व शनिवार को सम्पन्न हो गया, इस पर्व में पूरी अकीदत और श्रद्धा से दोनों ही धर्मा के लोग शामिल रहे। मोहर्रम की नौंवी तारीख शुक्रवार की रात शहर की लगभग 70 जगहों पर अलाव खेला गया। यह अलाव मोहर्रम पर्व में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा।

बांदा : शुक्रवार की रात को अलाव खेलते अकीदतमंद

इमाम बाड़े के सामने एक गड्ढा खोद कर उसमें तीन से पांच कुंतल तक लकड़ियों को जलाया गया। यह लकड़ियां जल कर जब अंगारे बन गईं तो इमाम हुसैन के चाहने वाले हिन्दू मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोगों ने इन अंगारों में कूद कर दोनों हांथों से अंगारों को इस तरह उछाला जैसे ये अंगारे नहीं फूल हों। इन अलावों को देखने के लिए पूरे शहर में रात भर भीड़ मौजूद रही। अलाव खेलने के बाद सभी 102 इमामबाड़ों से मातमी धुनों के साथ ढाल सवारियां उठाई गईं, जो रात भर शहर में भ्रमण करती रहीं। जगह-जगह लोगों ने लंगर किये। शहर की बहुत सी
कर्बला की ओर सफर तय करते नेजे लिए अकीदतमंद

कमेटियों ने इन ढाल सवारियों के इमामबाड़े वालों को सम्मानित किया। मोहर्रम की दस तारीख शनिवार को दोपहर दो बजे के बाद से सभी 58 ताजियों के इमामबाड़ों से ताजिये और ढाल सवारियों के 102 इमाम बाड़ों से ढाल सवारियां उठाई गईं। यह सभी ताजियों और ढाल सवारियों के जुलूस मातमी धुनों के साथ कर्बला की ओर चल दिये। शहर से कर्बला की ओर जाने वाले सारे रास्ते अकीदतमंदों से खचाखच भरे रहे। सबसे ज्यादा भीड़ बलखण्डी नाका चौराहे, कटरा रोड पर देखने को मिली। कर्बला का मैदान अक़ीदमन्दों से देर रात तक खचाखच भरा रहा। जगह जगह लोगों ने लंगर किये। किसी ने इस जुलूसे हुसैनी पर लड्डू लुटाए, किसी ने पकवान बनवा
कर्बला की ओर ताजिया लेकर जाते अकीदतमंद

कर बांटे तो किसी ने पानी, शर्बत, चाय काफी, कोल्ड ड्रिंक आदि बांटी। कर्बला पहुंच कर ढाल, नेज़ों और ताजियों को नम आंखों से सुपुर्दे खाक कर दिया गया और इसी के साथ दस दिनों तक चलने वाला मोहर्रम का पर्व सम्पन्न हो गया। इस कार्यक्रम में मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष डाक्टर शोएब नियाज़ी और उनकी टीम पूरे समय लगी रही साथ ही जिला प्रशाशन और पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। कार्यक्रम सम्पन्न होने पर मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष डाक्टर शोएब नियाज़ी ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का आभार्य व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment