Pages

Saturday, July 29, 2023

खेला गया अलाव, निकाला गया ताजिया जुलूस

अकीदत और एहतराम के साथ मनाया मुहर्रम का पर्व 

बदौसा, के एस दुबे । शनिवार को कस्बे सहित थाना क्षेत्रान्तर्गत के दुबरिया, बरकतपुर भुसासी, मढ़वारा गांवों में पूरी अकीदत व एहतराम के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाया गया। इस्लाम धर्म के संस्थापक हज़रत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन व उनके बहत्तर साथियों की कर्बला के मैदान में हुई शहादत की याद पर होने वाले त्योहार मुहर्रम की 9 वीं तारीख को विभिन्न अखाड़ों से ढाल सवारी भी निकाली गई तथा अलाव खेला गया। मुहर्रम की 10 वीं

कस्बे में ताजिया जुलूस का दृश्य

तारीख यौमे आशूरा पर ताजिया जुलूस निकाला गया जुलूस में शामिल लोगों द्वारा नारे तकबीर, अल्लाह हू अकबर, या अली या अली व या हुसैन या हुसैन के नारे लगाए। इस दौरान लोगों यौमे आशूरा के मौके पर रोज़े भी रखे तथा इमाम हुसैन की शहादत की याद में कुरान ख्वानी का भी इंतजाम किया। घरों में नियाज फातिहा हुई, गरीबों में खिचड़ा बांटा गया। कई स्थानों पर लोगों में सबील (दूध का शर्बत) बांटा गया। इस दौरान अकीदतमंदों ने इमामबाड़े में पहुंच कर देश दुनिया में सुख शांति की दुआएं मांगी।


No comments:

Post a Comment