Pages

Tuesday, July 25, 2023

दो पहिया व चौपहिया वाहन चालकों को किया जागरूक

हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता पर दिया जोर 

यातायात नियमों के विषय में बांटे गए पंपलेट 

बांदा, के एस दुबे । सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को मंडलीय मास्टर ट्रेनर डा. पीयूष मिश्र के नेतृत्व में दो पहिया वाहन चालकों एवं चार पहिया वाहन चालकों को जागरूक किया गया, जिसमें स्काउट के छात्रों एवं राजकीय इंटर कालेज के छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। बिना हेलमेट लगाए वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता तथा इससे जीवन सुरक्षित रहने के विषय में बताया। मंडलीय मास्टर ट्रेनर डा. पीयूष मिश्रा ने ट्रिपलिंग सवारी करने वाले वाहन चालकों तथा नशे की हालत में वाहन चलाने

पंपलेट के माध्यम से यातायात नियमों के लिए जागरूक करते छात्र

वालों को इससे होने वाली दुर्घटनाओं से रूबरू कराते हुए यातायात नियमों के पालन के विषय में समझाया तथा उन्हें पंपलेट बांटे। इसी क्रम में चार पहिया वाहन चालकों को भी सीट बेल्ट की अनिवार्यता, समय-समय पर गाड़ी की फिटनेस के विषय में बताया। कहा कि हम सभी को मिलकर के दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों के विषय में सकारात्मक सोच बनाने का संकल्प दिलाना है। दो पहिया वाहन चालकों एवं चार पहिया वाहन चालकों को एक नेक मददगार बनने के लिए भी प्रेरित किया। अंत में सभी को डा. पीयूष मिश्र ने सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई।


No comments:

Post a Comment