कलेक्ट्रेट सभागार में 80 वर्ष से अधिक के पेंशनर्स हुए सम्मानित
मुख्य कोषाधिकारी नें पेंशनर्स का माल्यार्पण कर किया स्वागत
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 80 वर्ष से अधिक आयु के उप्र राजकीय सिविल पेंशनर्स का कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वयोवृद्ध पेंशनर्स को अंगवस्त्र एवं छडी भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य कोषाधिकारी ने सभी पेंशनर्स का माल्यापर्ण किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी पेंशनर्स का सम्मान करते हुए कहा कि आप सभी बुजुर्ग पेंशनर्स हैं और लम्बे समय तक आप लोंगो ने अपनी सेवायें दी हैं, जिससे जनपद को गौरव प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि आपके परिवार के सदस्यों को आपके अनुभवों का अवश्य लाभ मिल रहा होगा। उन्होंने कामना व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी पेंशनर्स स्वस्थ्य एवं दीर्घायु रहें। इस अवसर पर वयोवृद्ध पेंशनर्स श्रीमती रस्वती खरे ने प्रेरणादायी गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू ने बताया कि उप्र
![]() |
| वयोवृद्ध पेंशनरों को सम्मानित करतीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल |
राजकीय सिविल पेंशनर्स के अन्तर्गत 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 801 पेंशनर्स हैं, जिनमें से सबसे अधिक वयोवृद्ध पेशनर्स बन्ने खां 98 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। उन्होंने बताया कि कोषागार द्वारा प्रतिमाह समस्त पेंशनरों की पेंशन प्रत्येक माह की प्रथम तारीख हो उनके बैंक खातों में भेज दी जाती है। उन्होंने बताया कि कुल 10483 पेंशनर्स पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, जिनमें से सिविल पेंशनर्स 5825, शिक्षा पेंशनर्स 3950, विद्युत विभाग के पेंशनर्स 282, सैन्य पेंशनर्स 120, अन्य 306 पेंशनर्स हैं। इस दौरान प्रेमनारायण बाजपेई, शिव प्रसाद आर्य, शिवशंकर लाल पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह, राजबाबू बाजपेई, हरिशंकर शुक्ला, शिवमोहन सिंह, मोहर अली, सुखराम सिंह सहित अन्य पेंशनर्स उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य सहित उप्र राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद के सावलें प्रसाद गुप्ता एवं शान्तनु चतुर्वेदी सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment