आरक्षण दिवस पर संगोष्ठी में मिशन के आंदोलनों से कराया रूबरू - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 24, 2023

आरक्षण दिवस पर संगोष्ठी में मिशन के आंदोलनों से कराया रूबरू

ओबीसी के आरक्षण की मांग को लेकर कांशीराम जी ने किए प्रदर्शन : दद्दू 

फतेहपुर, मो. शमशाद । सामाजिक परिवर्तन मिशन की ओर से आरक्षण दिवस पर वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न दलों के लोगों ने शिरकत कर कार्यक्रम को सफल बनाया। संगोष्ठी में मिशन के आंदोलनों से उपस्थित लोगों को रूबरू कराया। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर मान्यवर कांशीराम जी ने तमाम आंदोलन किये। उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहर के नई तहसील रोड स्थित एक मैरिज हाल में प्रदेश अध्यक्ष डा. अमित पाल के संयोजन में आरक्षण दिवस पर वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संयुक्त सामाजिक एकता मंच के संरक्षक प्रभात पटेल एडवोकेट ने की। कार्यक्रम के उद्घाटक के रूप में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद के अलावा विशिष्ट अतिथियों के तौर पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बलराज उमराव एडवोकेट, केपी सिंह एडवोकेट ने भी शिरकत की। मुख्य अतिथि पूर्व कैबनेट मंत्री ने विस्तार पूर्वक आरक्षण की प्रासंगिकता एवं पृष्ठभूमि के बारे में समय-समय पर बहुजन समाज

संगोष्ठी में मंचासीन अतिथि।

के महापुरुषों द्वारा चलाए गए आंदोलनों के बारे में लोगों को जानकारी दी। राजनीतिक स्तर पर मंडल कमीशन की शुरुआत और ओबीसी के आरक्षण की मांग को लेकर मान्यवर कांशीराम द्वारा चलाए गए आंदोलन से भी रूबरू कराया। इस मौके पर शत्रुघनलाल, चौधरी भक्तदास, सीपी पाल, शंकरलाल सविता, विनय यादव, दिनेश कुमार शर्मा, बाबूलाल पाल, राजकरण सिंह यादव, शिवकुमार गौतम, डा फूल सिंह लोधी, विजयबहादुर मौर्य, संदीप प्रजापति, बबलू पाल, अवधेश कुमार, रमेश पासवान, चौधरी मंजर यार, सुनील उमराव एडवोकेट, जगदीश मौर्य एडवोकेट सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages