चोरी की सात बाइकें और असलहा, कारतूस भी बरामद
फतेहपुर, मो. शमशाद । थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने रविवार भोर पहर अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के गैंगस्टर सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सात चोरी की बाइकों के साथ अवैध असलहा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों राधानगर थाना व सदर कोतवाली से चोरी हुई बाइकों की दर्ज शिकायतों पर पुलिस वाहन चोरों की सुरागरसी में जुटी हुई थी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे राधानगर थाना पुलिस व एसओजी प्रथम टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सथरियांव पुलिया के पास से दो मोटरसाइकिलों में सवार चार लोगों को धर दबोचा। इनमें शिवम शर्मा व फारूक अली निवासी अस्ती कॉलोनी थाना सदर कोतवाली के साथ प्रशांत शुक्ला निवासी गंगानगर और विकास कुमार गुप्ता उर्फ विक्की निवासी नई बस्ती थाना राधानगर है। इनके कब्जे से एक
पत्रकारों से बातचीत करते एएसपी व पीछे खड़े वाहन चोर। |
अवैध तमंचा और कारतूस भी पुलिस को मिले हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर जयरामनगर नहर पुलिया के पास से चोरी की अन्य पांच बाइकों के साथ एक शातिर रामानंद लोधी निवासी कासिमपुर बीबीहाट थाना थरियांव भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एएसपी ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के रुखसार अहमद और संदीप मौके से भाग निकले। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है। जल्द ही फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने बताया कि हत्थे चढ़े अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। अभियुक्तों पर पहले से ही जिले के राधानगर और सदर कोतवाली थाने में गैंगेस्टर, आर्म्स एक्ट, चोरी सहित अन्य विभिन्न धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों पर विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment