Pages

Sunday, July 30, 2023

सुलभ शौचालय का ताला खोलना भूल गई नगर पंचायत बहुआ

बहुआ/फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पंचायत बहुआ के बगल में स्थित पार्क में सैर सपाटा करने वाले लोगों की सुविधा के लिए दो साल पहले बनाये गए सुलभ शौचालय को चालू कराना तो दूर सुलभ शौचालय का ताला खोलना नगर पंचायत बहुआ भूल गयी है। जिससे सुबह पार्क में सैर सपाटे को आने वाले लोगो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत बहुआ कार्यालय के बगल में स्थित पार्क में सुबह शाम सैर सपाटे के लिए आने वालों लोगो की खासी भीड़ जुटती है। जिसमें सुबह सुबह पुरुष, महिलाएं और बच्चे जाकर टहलते हुए दौड़ लगाते हैं। वहीं पार्क में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए नगर पंचायत बहुआ ने करीब 5 लाख रूपये की लागत से सुलभ शौचालय का

सुलभ शौचालय के बंद पड़े ताले।

निर्माण ठेकेदार संदीप श्रीवास्तव द्वारा करवाया था। सुलभ शौचालय तो बनकर तैयार हो गया लेकिन नगर पंचायत बहुआ के जिम्मेदारों द्वारा दरवाजे पर ताले जड़ दिए गए। जिसकी वजह से शौचालय दो साल से बंद पड़ा हुआ है। अभी भी अधूरे हालात में हैं जिसमे टंकी तो रखवा दी गयी लेकिन पानी और बिजली की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। वहीं शौचालय के दरवाजों पर नगर पंचायत बहुआ के ताले जड़े हुए हैं। जिससे पार्क में सुबह शाम आने वाले लोगो को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस विषय पर जब नगर पंचायत के ईओ आशीष चक्रवर्ती से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होने फोन नहीं रिसीव किया।


No comments:

Post a Comment