Pages

Sunday, July 30, 2023

चिंगारी चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं पर चर्चा

समस्याओं के निस्तारण की बनाई गई रणनीति

चिंगारी संगठन की मासिक बैठक आयोजित

बांदा, के एस दुबे । विद्याधाम समिति के बैनर तले चल रहे चिंगारी संगठन द्वारा चौपाल आयोजित हुई। इसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताईं। संगठन द्वारा इस समस्याओं का निस्तारण करने की रणनीति बनाई गई। अतर्रा स्थित संस्था कार्यालय में रविवार को चिंगारी संगठन की जिला संयोजिका मुबीना खान ने कहा कि संगठन का उद्देश्य समुदाय की समस्याओं पर चर्चा करना और शासन-प्रशासन के आगे रखकर इनका समाधान करवाना है। राजाराम का पुरवा से आई विमला ने बताया कि पति सहित ससुरालीजनों ने उसके साथ मारपीट की। पांच साल पहले उसे ससुराल से भगा

आयोजित चौपाल में बोलतीं संगठन पदाधिकारी

दिया गया। उसका 6 वर्षीय पुत्र भी है। इसका विवाद न्यायालय में भी चल रहा है। लेकिन अधिवक्ता द्वारा सही पैरवी न होने की वजह से उसे खाना खर्चा नहीं मिल रहा है। वह किसी तरह मजदूरी करके अपने बच्चे को पाल रही है। इसी तरह अहिरन पुरवा की बोधिया ने बताया कि पिछले माह उसके पति की मौत हो गई थी। लेकिन उसका विधवा पेंशन आवेदन नहीं हो पा रहा है। लोगों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान की रणनीति बनाई गई। चौपाल में कलावती, कुबेर सिंह, शिवकुमार गर्ग, इमरान अली, अर्चना, गुड़िया, माया, अफसाना, सागर, करीम, सत्तार, खुशबू सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment