Pages

Thursday, July 27, 2023

प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता : श्रुति

सांख्यिकीय आंकड़ों के संग्रहण की कार्यशाला में सवालों व सुझाव का किया समाधान

फतेहपुर, मो. शमशाद । सांख्यिकीय ऑकड़ों के संग्रहण की कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने के संबंध में कार्यशाला में व्यापारियों व उपस्थित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। डीएम ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाना शासन की सर्वाच्च प्राथमिकता है। विभिन्न सेक्टर का जीवीए आंकलन करने हेतु प्रदेश में विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण संचालित है। प्रदेश में संचालित योजनाओं में हो रहे निवेश के दृष्टिगत विनिर्माण व्यापार एवं अन्य सेवा क्षेत्र में परिलक्षित हो रहे विकास की वास्तविक स्थिति के अनुरूप सर्वेक्षणों से आंकड़े संग्रहित किए जायें जिससे शासन की मंशानुरूप प्रदेश की अर्थ

कार्यशाला में भाग लेतीं डीएम व अन्य।

व्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने और राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी। कार्यशाला और जागरूकता अभियानों का आयोजन करके प्रदेश में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय भारत सरकार और अर्थ एवं संख्या प्रभाग उत्तर प्रदेश द्वारा कराए जा रहे सर्वेक्षणों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कदम उठाना अति आवश्यक है। सांख्यिकी रूप से सही आंकड़े उपलब्ध कराने के उपरांत ही प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को बढ़ाया जा सकता है। केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा समय समय पर कराने जाने वाले सर्वेक्षण कार्यों में सही आंकड़े उपलब्ध कराने हेतु सहयोग की अपील की। उन्होंने उद्यमियों और अधिकारियों से कहा कि आंकड़ों को पारदर्शिता के रूप में संग्रहित किया जाय जिससे कि देश के विकास के अनुरूप नीतियां बनाई जा सके। वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी भारत सरकार राजीव कुमार ने कार्यशाला में बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा अथक प्रयास किये जा रहे है, जिनका वास्तविक प्रतिबिम्ब विभिन्न सर्वेक्षणों के माध्यम से प्राप्त होने वाले ऑकड़ों में भी होना परम आवश्यक है। कार्यशाला के दौरान उद्यमियों एवं अधिकारियों द्वारा उठाए गए सवालों व सुझाव का समाधान किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या डा. शुऐब अहमद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नीति त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग, सीएमएस, सहायक श्रमायुक्त, जिला कृषि अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, खंड विकास अधिकारी सहित उद्यमी लघु उद्योग भारती अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, कुंवर गांधी अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment