इलेक्ट्रानिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई का क्राइम कंट्रोल में करेंगे प्रयोग
ट्रैफिक कंट्रोल और मिशन शक्ति अभियान को प्रभावी बनाने पर रहेगा विशेष फोकस
बांदा, के एस दुबे । बिट्स पिलानी से इलेक्ट्रानिक्स एंड इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण करने के बाद आईपीएस तक सफर तय करने वाले जिले के नए पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई का सदुपयोग क्राइम कंट्रोल के लिए भी करेंगे। बुधवार को पत्रकारों से औपचारिक वार्ता करते हुए श्री अग्रवाल ने स्पष्ट संकेत दिए। कहा कि साइबर क्राइम के खिलाफ वह विशेष अभियान छेड़ेंगे और मोबाइल रिकवरी से लेकर फर्जी वेबसाइट्स के झांसे में आकर गाढ़ी कमाई गवां देने वालों को भी राहत दिलाने का काम करेंगे।
एसपी अंकुर अग्रवाल |
नवागत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मंगलवार की देरशाम कार्यभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले राजपत्रित अधिकारियां के साथ बैठक की और जिले में अपराध की स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने मातहतों को अपने सख्त तेवर दिखाते हुए क्राइम कंट्रोल के लिए प्रभावी कदम उठाने की हिदायत दी। कहा कि पारिवारिक विवादों के चलते होने वाली हत्याओं के मामलों पर रोक लगाने के लिए संबंधित थानाध्यक्ष को ठोस रणनीति के तहत काम करना होगा और ऐसे मामलों को गांव में ही निपटाना होगा। नवागत एसपी ने बुधवार को जनसुनवाई के दौरान आम जनता की शिकायतों को सुना और निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आएंगे और संभ्रांत लोगों व फरियादियों की आगे बढ़कर मदद करेंगे। हरियाणा के अंबाला निवासी एसपी अंकुर अग्रवाल ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने के संकेत दिए। कहा कि वह पूरी रणनीति के साथ आवश्यकतानुसार नो-इंट्री और डायवर्जन की व्यवस्था लागू करेंगे। ताकि आम जनता को निर्बाध रूप से आने जाने की सुविधा मिल सके। उन्होंने स्टेशन में होने वाले छोटे-मोटे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पिकेट को प्रभावी करने के साथ अराजकतत्वों की आवाजाही पर रोक लगाने की बात कही। 2016 बैच के आईपीएस अफसर श्री अग्रवाल ने मिशन शक्ति अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करके महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने का भरोसा दिलाया। कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने और आम लोगों को राहत पहुंचाने का भरसक प्रयास करेंगे। इसके पहले गौतमबुद्ध नगर में एडीसीपी सेंट्रल और चंदौली में पुलिस अधीक्षक के रूप में काम कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment