Pages

Wednesday, August 2, 2023

जिला जज ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए उठाया गया कदम 

बांदा, के एस दुबे । आगामी 9 सितंबर के आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत कमे आयोजन से पहले व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमलेश कच्छल के द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कहा गया कि प्रचार वाहन के जरिए लोगों को लोक अदालत के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस लोक अदालत में आकर लाभ प्राप्त कर सकें। 

प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करतीं जिला जज कमलेश कच्छल

राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक वसूली वाद, किराएदारी वाद, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से संबंधित प्रकरण दीवानी वाद, उत्राधिकार वाद, पारिवारिक वाद, दांपत्य विवादों के प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक समाधान योग्य वादों का निस्तारण, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस केक मामले, जन उपयोगी सेवाओं तथा वाणिज्य कर से संबंधित प्रकरण, राजस्व, चकबंदी, श्रम वाद, चालानी वाद व शमनीय प्रकृति के लघु आपराधिक वाद आदि मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते, संस्वीकृति के आधार पर किया जाएगा। साथ ही यातायात संबंधी ई-चालानों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा। आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी हो सके, इसके लिए प्रचार वाहन को जिला जज के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। यह प्रचार वाहन नगर भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा। 


No comments:

Post a Comment