विधायक कृष्णा पासवान के भाई बने स्वयंसेवक रिंकू लोहारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, August 29, 2023

विधायक कृष्णा पासवान के भाई बने स्वयंसेवक रिंकू लोहारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के सभी शाखाओं के स्वयंसेवक एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का कुटुम्ब शाखा के रूप में एकत्रित होकर देश की रखा का वचन एक दूसरे को दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा एवं सह प्रांत प्रचारक रमेश रहे। कार्यक्रम में आई बहनों ने भाईयों की कलाई में राखी बांधी। स्वयंसेवक अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी को खागा विधायक कृष्णा पासवान ने राखी

स्वयंसेवक रिंकू लोहारी को राखी बांधती विधायक कृष्णा पासवान।

बांधकर भाई बनाकर रक्षा का वचन लिया। इसके साथ ही रोटी घर की संचालिका स्मिता सिंह, कविता रस्तोगी आदि बहनों ने भी रिंकू लोहारी को राखी बांधकर भाई के रूप में पाकर भावुक हुयीं। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक ऋतुराज, विभाग कार्यवाह ज्ञानेंद्र, जिला प्रचारक योगेश, जिला कार्यवाह प्रदीप, सह जिला प्रचारक अरूण, नगर संघ चालक पुरूषोत्तम, डा. अनुराग श्रीवास्तव, राम प्रताप गौतम, संजय मोदनवाल, पूर्व विधायक करन सिंह पटेल ने भी हिस्सा लिया। संचालन शारीरिक प्रमुख प्रदुम्न ने किया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages